लौहनगरी में माथुर स्मृति राष्ट्रीय कवि सम्मेलन को लेकर भारी उत्साह

0
319

(अर्जुन झा)

कार्यक्रम में शामिल होंगी कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया

अनामिका अम्बर को सुनने दूर दूर से दल्ली आये काव्य प्रेमी

दल्ली राजहरा। लौह नगरी दल्ली राजहरा में आज रात होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को लेकर भारी उत्साह है। दल्ली के हरदिल अजीज समाजसेवी आलोक माथुर और माथुर परिवार की बहू अनामिका माथुर की स्मृति में आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में छत्तीसगढ़ की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया मुख्य अतिथि हैं तो मंच पर देश के ख्यातिलब्ध कवि काव्य रस की वर्षा करेंगे। देश में बड़े बड़े कवि सम्मेलन में अपनी अमिट छाप छोड़ने और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देने वाली कोकिलकंठी कवयित्री अनामिका अम्बर को सुनने के लिए बेताब काव्य प्रेमी दूर दूर से दल्ली आये हैं। दल्ली राजहरा के बीएसपी स्कूल क्रमांक 06, राम मंदिर के सामने विशाल प्रांगण में आज रात 09 बजे से लगभग तड़के तक काव्य रस की बरसात से श्रोताओं को भिगोने पद्मलोचन मुंहफट, मनोज मद्रासी, मुकेश मनमौजी और पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे पधार चुके हैं। कार्यक्रम में बालोद कलेक्टर जनमेजय मोहबे, पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर, दल्ली राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर, सीजीएम राजहरा माइंस तपन सूत्रधार विशिष्ट अतिथि हैं। कार्यक्रम संयोजक क्रांति जैन हैं।