बालोद–विकास खंड गुरूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जय अम्बे एमरजेंसी सेवा समिति रायपुर द्वारा न्यू माडल 108 एम्बुलेंस CG 04ND2981 उपलब्ध कराई गई है । क्षेत्रीय विधायक माननीय महोदया श्रीमति संगीता सिन्हा के कर कमलों द्वारा विश्वकर्मा जयंती व अमावस्या के पावन अवसर पर हरि झंडी दिखाकर न्यू 108 एम्बुलेंस का विधि विधान के
साथ शुभारंभ किया गया। जिनके सहयोगी संस्था प्रमुख डॉक्टर जी आर रावटे थे ,उक्त अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा 108 सेवा की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई 108 आपात कालीन 24×7 के आधार पर सेवाएं उपलब्ध कराती है 108 एम्बुलेंस सेवाएं किसी भी आपात स्थिति दुर्घटना आगजनी, छेड़खानी व अन्य परिस्थितियों में की जाती है सामान्य परिस्थितियों में 108 की सेवाएं नहीं ली जानी चाहिए, अभी वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी एवम् सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक एक एम्बुलेंस उपलब्ध थी, जो कोरोना काल महामारी में अपनी सेवाएं अनवरत 24×7 जारी रखी हुई है। शुभारंभ होते ही आज 2 आर टी ए केस को सेवाएं दी गई जो एक मिशाल है, अब विकास खंड में 3 एमरजेंसी 108 सेवा उपलब्ध होने से बहुत से मरीजों को समय पूर्व चिकित्सा उपरांत जान बचाई जा सकेगी 108 सेवा जीवन दायिनी साबित हुई है। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो 108 एम्बुलेंस हो जाने से आपात कालीन सेवाएं और भी सुलभ होगी उक्त नई गाड़ी का संचालन पायलेट रामसिंग, व ई एम टी गेवेंद्र सिन्हा द्वारा की जाएगी उक्त अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुमित राजा राजपूत , नौशाद कुरैशी, चिकित्सा अधिकारी डॉ आरती ध्रुव, मिथलेश साहू फार्मासिस्ट, प्रमोद साहू लेखपाल, देवश्री व श्रीमती प्रियवदा टोप्पो स्टॉफ नर्स, राम सिंह साहू, भावेश कुमार साहू पायलेट, गेवेंद्रा सिन्हा, अमन साहू ई एम टी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
विधायक महोदया द्वारा जन समुदाय को अपील की गई की 108 एम्बुलेंस सेवा का अधिक से अधिक लाभ लिया जावे, जिनके लिए लोगों को जागरूक किया जावे ताकि सही समय पर चिकित्सा सेवा कर लोगो की जान बचाई जा सके। अभी कोरोना काल के दौर में बिना काम के घरों से बाहर न निकले, भीड़ वाले जगह में जाने से बचे सामाजिक दूरियां बनाएं रखें मास्क का उपयोग, साबुन व पानी से हाथो की नियमित धुलाई समय समय पर सेनिटाईजर का उपयोग व व्यक्तिगत स्वच्छता खान पान विषयों पर ध्यान दिया जावे जिनसे की हम हमेशा स्वास्थ्य रहें।