दल्ली राजहरा नवनिर्मित कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण किया गया

0
711

लौह नगरी दल्ली राजहरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार एवं समुचित देखभाल के लिए हमारे क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक व केबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया जी के प्रयास से बहुत ही कम समय मे नगर के वार्ड क्रमांक-17 स्थित एकलव्य विद्यालय को 100 बिस्तर ऑक्सीजनयुक्त कोविड केयर सेंटर बनाया गया है।

आज नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी सहित विधायक प्रतिनिधि पीयूष सोनी जी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर जी,स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों,कोरोना वारियर्स के गरिमामय उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर नवनिर्मित कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण कर क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने समर्पित किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी ने कहा नगर में 100 बिस्तर ऑक्सीजनयुक्त कोविड केयर सेंटर स्थापित होने से नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को भी कोरोना के उपचार के लिये बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो पायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों सहित आवश्यक स्टाफ तैनात कर दिया है,आने वाले दिनों में कोविड संक्रमितों को यहाँ भर्ती कर उपचार किया जायेगा।सेंटर में सभी आवश्यक मेडिकल इक्विपमेंट, मेडिसिन सहित पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का भी उपलब्धता सुनिश्चित किया गया है।

नगर में 100 बिस्तर ऑक्सीजनयुक्त कोविड केयर सेंटर स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी,केबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया जी,जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन का सहृदय धन्यवाद।।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png