शहर में अवैध रूप से जुआ खेल रहे जुआरियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही ।

0
2018

शहर में जुआ खेलने वाले युवकों पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही। मौके पर 10 जुआरी जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़े गये। जुआरियों के पास एवं फंड से मौके पर नगदी 26,100/-रूपये जप्त। 06 मोटर सायकल बरामद किया गया। नाम आरोपी:- बबलू पटवा, बाबू वाजपेयी, आनंद कुमार, अविनाश कुमार, संतोष पटवा, जयशंकर श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, आदित्य कुमार व मन्नू ठाकुर।

थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत जुआ खेलने वाले 10 आरोपियों को पकडने एवं कार्यवाही करने में कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है सूचना प्राप्त हुआ था कि धरमपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से कुछ व्यक्तियों द्वारा रूपये पैसों का दांव लगाकर हारजीत का जुआ खेल रहे है कि सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री दीपक झा व अति0 पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के हमराह स्टाफ उपनिरीक्षक संजय वट्टी, अरूण नामदेव, सउनि0 नीलाम्बर नाग, आरक्षक भुपेन्द्र नेताम, गायत्री प्रसाद तारम, रविन्द्र कुमार ठाकुर, व दीपक कुमार के टीम को तैयार कर दर्शित स्थल पर रेड कार्यवाही किया गया। जहाँ मौके पर 10 जुआरी जुआ खेलते हुये रंगेहाथ पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम 1. बबलू पटवा 2.बाबू वाजपेयी 3. आनंद कुमार 4. अविनाश कुमार 5. संतोष पटवा 6. जयशंकर श्रीवास्तव 7. राहुल गुप्ता 8. शैलेन्द्र श्रीवास्तव 9. आदित्य कुमार नाग 10. मन्नू ठाकुर से मौके पर जुआ खेलते पकड़े जाने पर कब्जे से नगदी रकम 26,100/-रूपये,तास के 52 पत्ते व स्कुटी क्रमांक-C.G.17.H.2800 व मोटर सायकल क्रमांक-C.G.1 7.KS.9110, C.G.17.KH.4121, C.G.18.L7020, C.G.17.KC.9770, C.G.17.K.B.3606 को जप्त किया गया तथा आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।