शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरी के 04 मोटर सायकल बरामद कर आरोपी को

0
247

जेल भेजा गया अलग-अलग स्थानों से चोरी के 04 मोटर सायकल बरामद। चोर द्वारा घुम-घुम कर घटना को दिया जाता था अंजाम। टी0व्ही0एस स्कुटी,पल्सर,हीरो होण्डा स्पलेण्डर व फैशन मोटर सायकल बरामद। जप्त संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 1,25,000/-रूपये । नाम आरोपी- दीपक दास उर्फ कोली पिता हरेदास जाति पनका उम्र 26 वर्ष सा0 बजावंड पनका पारा थाना नगरनार जिला बस्तर(छ0ग0)।

जगदलपुर में पिछले कुछ समय से अलग-अलग स्थानों से स्कुटी टी0व्ही0एस एक्सेस, मोटर सायकल एन0एस0 पल्सर,हीरो होण्डा स्पलेण्डर व हीरो होण्डा फैशन वाहन चोरी होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिस पर थाना कोतवाली में चोरी संबंधी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। जिसमें पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक झा, अति0 पुलिस अधीक्षक, श्री ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में अनुसंधान हेतु विवेचक-उपनिरीक्षक

नाविक, सउनि0 प्रेम पानीग्राही, नीलाम्बर नाग, आरक्षक-भुपेन्द्र नेताम, बलीराम भारती, मआर0 पूनम नाग, आभारंजिता लकडा व मसहा0आर0 शैल पाढी के टीम गठित कर, अपराध के वारदात एवं संदिग्ध गतिविधियों को ध्यान में रखते हुये संदेही दीपक दास उर्फ कोली निवासी ग्राम बजावंड से पूछताछ करने पर अलग-अलग घटना दिनांक को मैत्रीसंघ गली कुम्हारपारा,नयापारा,सदर वार्ड मेनरोड, एवं सदर वार्ड ठाकुर रोड के पास से उक्त स्कुटी टी0व्ही0एस एक्सेस, मोटर सायकल एन0एस0 पल्सर,हीरो होण्डा स्पलेण्डर व हीरो होण्डा फैशन वाहन कुल 03 मो0सा0 एवं 01 स्कुटी को शहर के अलग-अलग स्थानों से घुम-घुम कर चोरी करना स्वीकार किया गया। मामले में कुल 04 नग स्कुटी एवं मोटर सायकल बरामद कर जप्त किया गया है। उक्त जप्तशुदा वाहनों की अनुमानित कीमत 1,25,000/- रू0 (एक लाख पच्चीस हजार रूपये) है। आरोपी को उक्त मामलों में गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है।

बरामद वाहन

1. मोसा0 हीरोहोण्डा स्पलेडर क्रमांक- CG.17.KC.7960 3. स्कुटी TVS.एक्सेंस क्रमांक- CG.17.KS.6311

2. पल्सर एनएस क्रमांक-CG 17 KU.2801 4. हीरोहोण्डा पैशन क्रमांक– CG.17.E.6291