- दंतेवाड़ा में चार ने किया समर्पण, सुकमा में 1 ढेर
जगदलपुर बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में जहां चार नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है, वहीं सुकमा जिले में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया है।
दंतेवाड़ा जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान से प्रेरित होकर 4 ईनामी नक्सलियों ने मंगलवार को दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों में दरभा डिवीजन एक्शन टीम सदस्य कोसा माड़वी उर्फ बुरका पिता बामी, निवासी तेलम नाड़ापारा थाना कटेकल्याण, केरलापाल एरिया कमेटी में कार्यरत प्लाटून नम्बर 31 सदस्य जनवरी उर्फ शंकर पोड़ियाम पिता सुकड़ा, निवासी नयानार थाना कटेकल्याण, गुड़से आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष हांदा उर्फ जोंडी माड़वी पिता कुम्मा, निवासी गुड़से थाना कटेकल्याण, मलांगेर एरिया कमेटी अंतर्गत रेवाली पोरदेम आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष पोज्जे नुप्पो पति हिंगा कुहड़ाम, निवासी पोरदेम पंचायत कोर्रा थाना गादीरास शामिल हैं। चारों पर कुल 6 लाख का इनाम घोषित है। आत्मसमर्पण के दौरान डीआईजी कमलोचन कश्यप, सीआरपीएफ डीआईजी राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक गौरव राय, 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ कमांडेंट नीरज यादव, द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार झा, सीआरपीएफ रेंज दंतेवाड़ा, द्वितीय कमान अधिकारी विवेक कुमार सिंह, 230वीं वाहिनी सीआरपीएफ द्वितीय कमान अधिकारी अनिल शेखावत समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 202 ईनामी सहित कुल 877 नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
*बॉक्स*
*मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर*
सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पामलूर के जंगल-पहाड़ी में हुई, पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। भेज्जी थाना क्षेत्रके जंगलों में कोंटा एवं किस्टाराम एरिया कमेटी सदस्यों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाईटर, 206 कोबरा बटालियन, 208 कोबरा बटालियन, 131वीं वाहिनी सीआरपीएफ एवं 212वीं वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ग्राम डब्बाकोंटा, एंटापाड़ बुर्कलंका, पामलूर, सिंघनमड़गू व आसपास क्षेत्र की ओर नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना हुई थी।अभियान के दौरान ग्राम पामलूर के जंगल- पहाड़ी में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक पुरुष नक्सली मारा गया। उसका शव हथियार के साथ बरामद कर लिया गया है। मारे गए नक्सली के शव की शिनाख्त की कोशिशें जारी हैं। घटना स्थल क्षेत्र के आस-पास सुरक्षा बलों द्वारा सर्चिंग अभियान जारी है।