भारतीय मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल विगत दिनों कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी से उनके निवास स्थान पर भेंट कर उन्हें भारतीय मजदूर संघ की 2023 की डायरी भेंट की और उन्हें राजहरा खदान में हो रहे ठेकों में भ्रष्टाचार एवं खदान में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए बनें कानूनों पालन नहीं किये जाने की शिकायत की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री मुश्ताक अहमद और खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष एम पी सिंग ने बताया कि खदान के ठेकों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है ठेके के नियमों की अनदेखी कर ठेकेदार अपनी मनमर्जी से काम कर रहे हैं और उनको रोकने वाला कोई नहीं है। प्रबंधन के अधिकारी उन्हें मौन सहमति दे रहे हैं। खदान में सुरक्षा के मापदंडों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है केन्द्र सरकार के बनाये नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। खदान में कार्यरत नियमित कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों में डर का माहौल है।वो असुरक्षित तरीके से कार्य करने को मजबूर हैं। ईसकी शिकायत भारतीय मजदूर संघ ने बहुत बार स्थानीय बीएसपी प्रबंधन और उच्च प्रबंधन को किया किंतु प्रबंधन द्वारा ईसपर आजतक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है और बीएसपी प्रबंधन अपने कुंभकर्णी नींद में सोई रही।इसलिए भारतीय मजदूर संघ ने ईसकी शिकायत सांसद मोहन मंडावी से की है और सांसद मोहन मंडावी से दल्ली यंत्रीकृत खदान और राजहरा यंत्रीकृत खदान का दौरा करने का अनुरोध किया है जिसपर सांसद ने अपनी सहमति दी है और कहा है कि वो स्वयं भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों के साथ खदानों का दौरा करेंगे और की गई शिकायत की सत्यता की जांच करेंगे और शिकायत सही पाये जाने पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो ईसके लिए भी प्रयास करेंगे। भारतीय मजदूर संघ के नेता द्वय ने बताया कि जहां एक तरफ केन्द्र सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत का नारा दे रही है वहीं दूसरी ओर राजहरा खदान में ठीक ईसके उल्टा कार्य किया जा रहा है ।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें