छत्तीसगढ़ में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की नई सूची जारी, जाने आप किस जोन में है

0
725

रायपुर – भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने छत्तीसगढ के सभी विकासखंडों में कोविड-19 के सक्रिय प्रकरण की संख्या, प्रकरणों के दुगने होने की दर और सेंपल जांच प्रति लाख जनसंख्या के आधार पर विकासखंडों को फिर से रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा है। नई संशोधित सूची के आधार पर 19 जिलों के 67 विकासखंडों को रेड जोन में शामिल किया गया है। वहीं 23 जिलों के 50 विकासखंड ऑरेंज जोन में रखे गए हैं।