महावीर कप क्रिकेट का बढ़ा रोमांच

0
32
  •  सहयोग व समर्पण का संदेश देने वाली पहल 

जगदलपुर भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2025 के पावन अवसर पर श्री सकल जैन समाज एवं जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन जगदलपुर द्वारा सहयोग व समर्पण का संदेश देते हुए हाता ग्राऊंड पर आयोजित नौ दिवसीय महावीर कप क्रिकेट प्रतियोगिता में शहरवासियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। गर्मी के मौसम में दूधिया रोशनी में आयोजित यह क्रिकेट प्रतियोगिता शहर में आकर्षण का केंद्र बन गई है।

महावीर कप क्रिकेट में सभी टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है। 29 मार्च को वीर और मोक्ष टीमों के बीच मैच खेला गया, जिसमें मोक्ष टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। वीर टीम ने शानदार 12 ओवर तक बल्लेबाजी कर 116 रन 3 विकेट गंवा कर बनाए। वहीं मोक्ष को वीर ने 101 रन पर रोककर यह मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का खिताब वीर के कैप्टन नितेश जैन की मिला।30 मार्च को क्षमा और सेवा के बीच मैच खेला गया। जिसमें सेवा टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। क्षमा टीम ने शानदार 12 ओवर तक बल्लेबाजी कर 122 रन 5 विकेट गंवा कर बनाए। वहीं सेवा को क्षमा ने 92 रन पर समेटकर यह मैच 30 रन से अपने नाम कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच कुशल लुंकड रहे। 30 मार्च को पहला मैच विनम्र और संयम के बीच खेला गया।

जिसमें टीम विनम्र ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। संयम टीम ने 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 130 रन बनाए। टीम संयम को विनम्र ने 86 रन पर रोककर यह मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का तमगा राजकुमार सुराना को मिला।मैच के अम्पायर तरणदीप सग्गू, राजेश कुमार, स्कोरर राहुल सुराना, आशीष गोलछा, धैर्य लूनिया थे। यह जानकारी जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य व आयोजन के मीडिया प्रभारी राजकुमार बोथरा, कमलेश गोलछा व मनीष पारख ने दी।