प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए ऑनलाईन आवेदन 17 अगस्त तक

0
1320

बालोद . प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए ऑनलाईन आवेदन 17 अगस्त 2020 तक मंगाए गए हैं। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एम.एस.उईके ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना वर्ष 2020-21 के लिए कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालोद में भौतिक लक्ष्य 26 इकाई एवं वित्तीय लक्ष्य 78 लाख मार्जिन मनी प्राप्त हुआ है। योजना के अंतर्गत दो सेवाओं उद्योग व विनिर्माण हेतु अधिकतम 25 लाख रूपए एवं सेवा इकाई हेतु अधिकतम 10 लाख रूपए तक बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के लिए वेबसाईट केवीआईसी अॅानलाईन डॉट जीओवी डॉट इन स्लैश पीएमईजीपी www.kviconline.gov.in/pmegp) ईपोर्टल में जाकर पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट/कार्यकलाप, जनसंख्या एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र(ग्राम पंचायत/नगर पंचायत/नगर पालिका), जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता/तकनीकी योग्यता की छायाप्रति स्व-सत्यापित के साथ अपलोड किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि योजना के विस्तृत जानकारी मार्गदर्शन हेतु कार्यालय में पदस्थ समस्त क्षेत्रीय प्रबंधक, सहायक प्रबंधकों से अथवा दूरभाष क्रमांक 07749-223948 में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।