मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन 17 अगस्त तक

0
598

बालोद . मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में 17 अगस्त 2020 तक कार्यालयीन समय में मंगाए गए है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एम.एस.उईके ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उद्योग, सेवा, व्यावसाय प्रारंभ करने हेतु इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन दो प्रतियों में प्रस्तावित कार्यकलाप, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, स्थाई निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी), शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (अंकसूची न्यूनतम आठवीं उत्तीर्ण), जन्मतिथि संबंधी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र(सक्षम अधिकारी द्वारा जारी), (उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रमाण पत्र, कौशल विकास प्रशिक्षण, आई.टी.आई), भूमि या भवन किराये पर होने की स्थिति में किराया-नामा (कम से कम पॉच वर्ष अवधि के लिए), मशीनरी, उपकरण, साज-सज्जा हेतु वर्तमान दरों के कोटेशन, परिवार की वार्षिक आय तीन लाख से अधिक नहीं होने संबंधी शपथ पत्र नोटरी द्वारा सत्यापित तथा आधार कार्ड की स्व-सत्यापित छायाप्रतियों सहित कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों, दिव्यांग, महिलाओं को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी। महाप्रबंधक ने बताया कि इस योजना के विस्तृत जानकारी मार्गदर्शन हेतु कार्यालय में पदस्थ समस्त क्षेत्रीय प्रबंधक, सहायक प्रबंधकों से अथवा दूरभाष क्रमांक 07749-223948 में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।