13 वर्ष की नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

0
663

विशेष टीम द्वारा घोर नक्सल क्षेत्र रामगिरी पहाड़ के ग्राम मांझीगुडा ओड़िसा मे रात्रि दबिश देकर बालिका को सुरक्षित किया बरामद।

टीम पहले नवरंगपुर ओडिषा फिर किन्दुल जिला दन्तेवाडा में दबिश दिया।

आरोपी द्वारा घटना के बाद मोबाईल को नदी में फेक दिया था । आरोपी पूर्व में भी अपहरण के मामले में किन्दुल जिला दन्तेवाडा में जेल काट चुका है।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur.jpg

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.03.2021 को थाना देवरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुआँगाँव  के नाबालिग बालिका को एक अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसला कर उसका अपहरण कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना देवरी में अपराध क्रमांक 29/2021, धारा-363 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-2.jpg

मामले को गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर पोर्ते एवं उप पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी देवरी नवीन बोरकर के नेतृत्व में सायबर सेल की विशेष टीम गठित कर, अपहृता एवं अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु टीम ओड़िसा रवाना किया गया। उक्त टीम द्वारा लगातार अथक प्रयास कर सी.सी.टी.वी. फुटेज, मुखबीर एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कड़ी मेहनत कर प्रकरण के आरोपी के संबध में जानकारी प्राप्त हुआ किया कि आरोपी समीर नाग पिता गोपीनाथ पता किरन्दुल जिला दतेंवाडा का निवासी है और किरन्दुल से ग्राम कुआगांव देवरी आकर

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

बालिका को ले गया है। टीम द्वारा किरन्दुल जिला दतेंवाडा जाने पर आरोपी अपने घर से फरार था। टीम द्वारा आरोपी के ओडिषा होने की सूचना पर नवरंगपुर, आंचलगुमा ओडिषा जाकर उसके रिष्तेदारों के घर दबिष देने पर आरोपी वहां नही था। उक्त टीम वहां से फिर किरन्दुल जिला दतेवाड़ा जाकर कैम्प किया और आरोपी के संबधं में जानकारी प्राप्त कर आरोपी समीर नाग घोर नक्सल क्षेत्र ओडिषा में कही छुप कर रह रहा है। दिनांक 03.04.2021 को बीजापुर में नक्सली घटना होने के बाद भी टीम द्वारा रात्रि को घोर नक्सल क्षेत्र में जाकर आरोपी को रामगिरी पहाड़ ग्राम मांझीगुडा ओड़िसा से अपहृता बालिका उम्र 13 साल को सकुशल बरामद एवं आरोपी समीर नाग को गिरफ्तार कर बालोद लाया गया। आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु विषेष टीम में थाना प्रभारी देवरी नवीन बोरकर, सायबर सेल से आरक्षक पुरन प्रसाद देवांगन, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक विवेक शाही ,आरक्षक अवतार थाना देवरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png