राजहरा बंगाली समाज के दुर्गा मंच में समाज द्वारा माँ सरस्वती की पूजा आयोजन किया गया।

0
363

विदित दिनांक 16 फरवरी 2021 को राजहरा बंगाली समाज के दुर्गा मंच में समाज द्वारा माँ सरस्वती की पूजा आयोजन सुबह 10:00 बजे किया गया। ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के पूजा के साथ बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। माँ सरस्वती पूजा का यह 63 वाँ वर्ष था। बसंत पंचती पर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर जी एवं विशेष अतिथि श्री एन.के.मण्डल जी, डॉ. शैवाल जाना जी, श्रीमती पुरोबी वर्मा मैडम एवं अल्पना जाना मैडम थीं। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्जवलित कर कार्यकम का आगाज करने के पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों को बधाई देते हुए बच्चों को अच्छे से पढ़ लिखकर देश की शान बनने का आशीषवचन दिये। माँ सरस्वती की पूजा के साथ ही छोटेबच्चों की पढ़ाई आरम्भ कराने की शिक्षा लिये, स्लेट पेंसिल व पेन कापी लेकर “हॉथे खोड़ी’ का । कार्यकम आयोजित कर छोटे बच्चों को ज्ञान की देवी के मंदिर में सर्वप्रथम शिक्षा प्रारम्भ कर समाज के सभी छोटे बच्चों की पढ़ाई शुरू करने की परम्परा रही है। इस पूजा के दिन पाँच फलों का भोग लगाया जाता है और इस दिन से बच्चे व बड़े बेर फल को खाकर पूजा का मुख्य प्रसाद ग्रहण करते हैं।

इस पूरे सामाजिक कार्यकम को सफल बनाने में समाज के मुखिया व सीजीएम माइंस. श्री तपन सूत्रधार जी का सफल मार्गदर्शन रहा। श्री एन.के.मंडल, श्री गगन चंद्र पड़या, गौतम बेरा. सपन चक्रवर्ती, एस.सी. सरकार, चंद्रशेखर मंडल, हरिठाकुर विश्वास, घनश्याम परिडा, मनोज परिडा, गौतम मायती, बापी मायती, तरूण चंद्रा, पिंकू डे, काजल निवा, कनक बैनर्जी, सजल राय, दिलीप कर, रूपक दास, देवव्रत भट्टाचार्य,शुभन चक्रवर्ती, चंदन, शुभम मंडल, समोयोजित मायती, तनिष्क मायती, अशोक आईच, सोमे सेन, सहित महित्य समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रोबी वर्मा, श्रीमती रीना पड़या, संगीता बेरा, दीपा चक्रवर्ती, रूना दास, दीपा मायती, मिठू करफा, मंजूश्री मायती, गलापी मंडल, सीता बेनर्जी, रीता विश्वास, सुस्मिता कर, केया आयार्या, आदि का योगदान रहा।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png