शहीद वीर नारायण सिंह ने बढ़ाया छग का मान: लखमा

0
201
  • ध्रुव गोंड़ समाज ने किया शहादत दिवस समारोह का आयोजन

जगदलपुर छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री कवासी लखमा ध्रुव गोंड़ समाज द्वारा बलौदाबाजार जिले के ग्राम केसदा में आयोजित शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में समाज के लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह सिर्फ गोंड़ समाज ही नहीं, अपितु समूचे छत्तीसगढ़ की शान हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ की बहन बेटियों के सम्मान और छत्तीसगढ़ महतारी की अस्मिता के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया। अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए वीर नारायण सिंह ने मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। ऐसे वीर योद्धा पर हमें गर्व है।

इस दौरान विभिन्न ग्रामों से पहुंचे समाज के पदाधिकारियों और प्रमुखों ने लखमा का भव्य स्वागत किया।आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा को आदिवासी पगड़ी एवं कलगी पहनाकर उनका सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि लखमा स्वयं आदिवासी बिरादरी से हैं। ध्रुव गोंड़ समाज के लोग उन्हें अपने बीच पाकर अभिभूत हो उठे। मंत्री लखमा की उपस्थिति में समाज के युवाओं तथा लोक कलाकारों ने पारंपारिक लोकगीतों, नृत्य तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।