महात्मा गांधी की जयंती पर शहीद अस्पताल एवं नगर पालिका द्वारा विभिन्न गणमान्य नागरिकों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया

0
115

दल्लीराजहरा – नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के द्वारा महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया l इसके अंतर्गत वार्ड नंबर 6 में नारायण होटल के पास शहीद अस्पताल एवं विभिन्न गणमान्य नागरिकों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया जहां आसपास के कूड़े करकट को साफ कर नगर पालिका के माध्यम से कूड़ेदान तक पहुंचाया गया l वहीं दोपहर 12:00 बजे नगर पालिका परिसर स्थित सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तेल चित्र पर पुष्प हार एवं पुष्पांजलि देकर तिलक लगाया गया l इस कार्यक्रम में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नगर पालिका परिसर की ओर से भिन्न कार्यक्रम आयोजित की गई थी l जिसमें रंगोली , चित्रकला जैसे प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा शहीद अस्पताल के सफाई कर्मचारी एवं नगर पालिका परिषद के सफाई अभियान में लगे कर्माचारियों को भी सम्मानित किया गया l साथ ही आए हुए अतिथियों को श्रीफल एवं शाल भेंट कर नगर पालिका परिषद की ओर से सम्मानित की गई l कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अतिथि मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडे ने कहा महात्मा गांधी की जयंती स्वच्छ भारत पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है l आज इसका अंतिम चरण है इस पखवाड़ा के अंतर्गत श्रमदान करने वाले सभी नागरिकों को मैं धन्यवाद देता हूं l हम ऐसे ही मिलकर काम करे तो हमें पूरा विश्वास है कि हमारे प्रयास से राजहरा के साथ-साथ देश भी स्वच्छ एवं साफ होगा l हमारे स्वच्छता कर्मचारी घर-घर कचरा इकट्ठा करने जाते हैं l उन्हें अपने घरों से निकलने वाले कूड़ा कचरा दें और शहरों को गंदा होने से बचाए l
संतोष देवांगन उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा ने कहा कि आज स्वच्छता अभियान में जो राजहरा का मुख्य नगर पालिका अधिकारी  वारडे जी के प्रयास से बीएसपी क्षेत्र में चालू हुआ है यह तो बस एक माध्यम है l लेकिन घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा करना उन्हें जमा कर गंतव्य तक पहुंचाना सबसे बड़ा काम है l मैं इन सफाई कर्मचारियों का सम्मान करता हूं l ऐसी व्यवस्था हो कि दल्ली राजहरा के उड़ने वाली धूल भी साफ किया जा सके l

 


मुख्य चिकित्सा अधिकारी शहीद अस्पताल डॉक्टर जाना ने स्वच्छता अभियान पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जब हम स्वच्छता की बात करते हैं तो गांधी जी की बात सबसे पहले आता है उनके लिए हम हमारा जागरूक होना आवश्यक है l दल्ली राजहरा शहर में रात को आप देखे लोग अपने घरों का कचरा सड़कों पर लाकर फेंक देते है l यह गलत बात है हम ऐसे समान की इस्तेमाल कम से कम करें जिसका रीसाइकलिंग नहीं होता है l गुटका पान शरीर के लिए नुकसानदायक है साथ ही पर्यावरण के लिए भी बहुत बड़ी समस्या का कारण बनता है l और शरीर को भी नुकसान होता है जो कि कैंसर का कारण बनता है l दल्ली राजहरा को अपने गली घर को स्वच्छ बनाएं l एक कमेटी बनाएं और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करें और स्वयं जागरूक हो तो स्वच्छ भारत अभियान दल्ली राजहरा का जो सपना देख रहे हैं वह पूरा हो सकेगा l

भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने अपना विचार व्यक्त हुए कहा कि एक कदम स्वच्छता की ओर हमारे प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी द्वारा निरंत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है l उन्होंने सर्वप्रथम लाल किले में स्वच्छता के लिए घर-घर शौचालय बनाने की घोषणा की थी l तो लोग उसका मजाक उड़ाते थे उन्होंने महिलाओं के साथ हो रही अत्याचार को खत्म करने के लिए तथा उन्हें सम्मान देने के लिए घर-घर शौचालय बनाने का पहल किया था l आज उनके स्वच्छता अभियान से नगर तथा गांव में बहुत कुछ बदलाव आया है l इस अभियान को हमें जागरूकता और जिम्मेदारी से निभानी होगी l सुबह स्वच्छता कर्मचारियों के द्वारा सफाई किया जाता है l रात को रोड पर कचरे से पट जाता है l रोड पॉलिथीन घर से निकलने वाले कचरो से भरा रहता है यह जबकि शहरों को साफ करने के लिए हम सभी की भागीदारी आवश्यकता है l स्वच्छता दूसरों के लिए ही नहीं हमारे लिए भी जरूरी है बच्चों को भी शिक्षा दे हमें स्वच्छता के लिए सभी को एक होकर चलने का आवश्यकता है l हम सभी को मिलकर सप्ताह में कम से कम 2 घंटे निकाल कर स्वच्छता अभियान चलाये l अपने अपने गली मोहल्ला तथा घरों के आसपास को सफाई करें l देश को स्वच्छता बनाने के लिए अपनी भागीदारी निभाये l

कार्यक्रम में उपस्थित स्वच्छता दीदीयो ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि
हम लोग चाहते हैं हमारा शहर स्वच्छ एवं साफ हो l कई बार हम लोग जब कचरा लेने के लिए घर-घर जाते हैं तो लोगों का सम्मान मिलता है l लेकिन कई जगह ऐसे भी होते हैं जैसे सम्मान के साथ-साथ हमें तिरस्कार भी झेलना पड़ जाता है l लोगों के घर कचरा इकट्ठा करने के लिए जाते हैं l लेकिन लोग हमारे सामने ही कचरा ले जाकर नाली या रोड किनारे फेंक देते हैं l इसके लिए मना करते हैं तो उन लोग हमें ही दो बातें सुनाने लग जाते हैं कि हमारी मर्जी हम चाहे कुछ भी करें आप लोग होते कौन हो बोलने वाले l ऐसी कई बात होती है जो मन में ठेस कर जाती है l नगर पालिका की ओर से मात्र ₹30 की राशि लेकर घर घर कचरा इकट्ठा करने के जिम्मेदारी हम लोगों को सौंपी गई है l लेकिन इन लोगों के द्वारा इस तरह की गई बातें बड़ी अटपटा लगता है l

कार्यक्रम में बेहतरीन मंच संचालन स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखु राम साहू ने किया lइस कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश वारडे नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन , मुख्य चिकित्सा अधिकारी शहीद हॉस्पिटल डॉक्टर जाना , भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ,भाजपा मंडल महामंत्री महेंद्र सिंह गुड्डू, राजेश दसोड़े , सुरेश जयसवाल ,राजेश कांबले, गीता मरकाम , सुमीत जैन,रमेश जैन,किशोर कराडे , टोमन सिंह सिन्हा शहीद अस्पताल से बिहारी लाल ठाकुर दिलीप कुमार यादव , घनी राम कुलेश्वरी निषाद ,मंजू सिस्टर ईश्वरी ठाकुर सेवती निषाद ,नगर पालिका परिषद से रामगोपाल चंद्राकर स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद सिद्दीकी सहायक अभियंता भानु घोष अभियंता ऐलन चंद्राकर , सतीश चंद्राकर एवं स्वच्छता दीदीयो के अलावा बहुत से राजहरा के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l