राजीव भवन में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि गरिमा व सादगी के साथ मनाई गई

0
36

जगदलपुर 6.12.2022 बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा राजीव भवन में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि सादगी और गरिमा के साथ मनाई गई। तत्पश्चात अपने उद्बोधन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने डॉ.साहब के विचारों से अवगत कराते बताया कि संविधान निर्माण में बाबा भीम राव आंबेडकर ने अहम योगदान निभाया. बाबा भीमराव आंबेडकर को अपने शुरूआती जीवन में काफी भेदभाव का सामना करना पड़ा. उन्होंने तभी ठान लिया था कि वो समाज को इस कुरीति से मुक्ति दिलाने के लिए तत्पर रहेंगे. डॉ भीमराव आंबेडकर का जन्म मध्यप्रदेश के महू में 14 अप्रैल सन् 1891 को हुआ था और 6 दिसंबर 1956 को उनका देहावसान हुआ था. हमें जो स्वतंत्रता मिली हैं यह स्वतंत्रता हमें अपनी सामाजिक व्यवस्था को सुधारने के लिए मिली हैं. जो असमानता, भेदभाव और अन्य चीजों से भरी हुई है, जो हमारे मौलिक अधिकारों के साथ संघर्ष करती है।

यह रहे मौजूद

जनपद सदस्य ज़ीशान कुरैशी,कौशल नागवंशी, हरिशंकर सिंह,अजय बिसाई, मनोहर सेठिया, राधा बाई,लता निषाद,दीप्ती जैन सुंदर वर्मा, कमला निषाद, छबिश्याम तिवारी, नरेन्द्र तिवारी,आर के गिरी सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।