मदिरा दुकान में धोखाधड़ी करनें वाले आरोपियों को नारायणपुर पुलिस नें किया गिरफ्तार

0
1146

सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर

विदेशी मदिरा बिक्री की राशि में से शासन को धोखाधड़ी कर कुल 95,84,470 रू0 राशि का हेरा फेरी कर गबन करनें वाले आरोपियो को त्वरित कार्यवाही करते हुये नारायणपुर पुलिस नें गिरफ्तार कर भेजा जेल।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 08.12.2020 को श्री आर.के. तारम जिला आबकारी अधिकारी एवं जिला प्रबंधक सी.एस.एम.सी.एल नारायणपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि वित्तीय वर्ष 2019- 2020 के माह अगस्त 2019 से मार्च 2020 के अवधि के दौरान विदेशी मदिरा दुकान की मदिरा बिक्री की राशि में से विक्रयकर्ता भूपेन्द्र कुमार पटेल द्वारा बैंक में कम राशि जमा कराई गई है जिसका मिलान करनें पर कुल 95,84,470 रू0 राशि का कम जमा कराना पाया गया।

भूपेन्द्र कुमार पटेल एवं उनके अन्य तीन सहयोगी द्वारा मिलकर शासन को धोखाधड़ी कर कुल 95,84,470 रू0 राशि का हेरा फेरी कर गबन किया गया है के संबंध में थाना नारायणपुर में लिखित आवेदन पेश करनें पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, कि पुलिस अधीक्षक, मोहित गर्ग व अति. पुलिस अधीक्षक, जयंत वैष्णव एवं अति0 पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर, अनुज कुमार के पर्यवेक्षण पर प्रकरण के आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना नारायणपुर के पुलिस टीम तत्काल तैनात किया गया जो आरोपी भुपेन्द्र कुमार पटेल (सुपरवाईजर), खिरेन्द्र कुमार उयके (सेल्समेन), उमेश कुमार बघेल (सेल्समेन), देवेन्द्र नाग (सेल्समेन), के सकूनत में दबिश दिया गया। आरोपीगण सकुनत में मिले जिन्हें पकड़कर थाना नारायणपुर लाया गया जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करनें से भा.द.सं.की धारा 420, 408, 34 के तहत् विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।


प्रकरण के आरोपियों को पकड़नें में थाना प्रभारी निरीक्षक टी.एस. नवरंग एवं सभी पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।