जगदलपुर नगर पालिक निगम जगदलपुर के आयुक्त दिनेश कुमार नाग के निर्देश पर निगम के पीएचई विभाग द्वारा निजी नल कनेक्शनों व सार्वजनिक नलों में अवैध रूप से टुल्लू पंप लगाकर पानी खींचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।वाले पर करवाई करना प्रारंभ कर दिया है । जिसके तहत आज शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित छ: टूल्लू पंपों को जप्त करने की कार्रवाई की गई।नगर निगम के अमलों द्वारा हर वार्ड में घर घर जाकर बकाया जलकर की बकाया राशि की वसूली भी जा रही है। जलकर की राशि नहीं पटाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके नल कनेक्शन काटे जा रहे हैं। जलकर विभाग प्रभारी राकेश झलके ने बताया कि आयुक्त के निर्देश पर शहर के 48 वार्डों में बकाया जलकर की वसूली व अवैध टूल्लू पंपों की जप्ती की कार्रवाई प्रारंभ की गई है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस कार्रवाई एवं कर वसूली में नगर निगम कर्मी टिलेश ठाकुर, सोनसिंह, कृष्णा पाठक, चेलाराम सिन्हा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।