- चित्रकोट विधायक गोयल ने आयुक्त चिकित्सा शिक्षा को लिखा पत्र
मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में फिर ब्लैक लिस्टेड कंपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है जिसके खिलाफ विधायक चित्रकोट विनायक गोयल ने आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग जनक पाठक को पत्र प्रेषित कर बाहरी कंपनी को दूर करने की मांग किया है।
आयुक्त चिकित्सा शिक्षा को लिखे पत्र में विधायक विनायक गोयल ने कहा है कि आपके विभाग के अधीन मेरे विधानसभा क्षेत्रांतर्गत संचालित मेडिकल कॉलेज / अस्पताल डिमरापाल में सुरक्षा कार्य संचालन हेतु अधिष्ठाता कार्यालय द्वारा टेण्डर प्रक्रिया 02/07/2024 को पूर्ण किया जाकर बीआईएस कम्पनी, बम्बई (महाराष्ट्र) को कार्य दिया गया है घोषित किया गया है उक्त कंपनी पूर्व में ब्लैक लिस्टेड है जिसकी जानकारी विगत 10 वर्षों से कार्यरत सुरक्षा कर्मियों (महिला/पुरुष) द्वारा मेरे निवास कार्यालय में समक्ष भेंट कर सूचित किया गया है।
वर्तमान में कार्यरत समस्त पुराने सुरक्षा कर्मियों द्वारा सरकारी धनराशि गबन दोषी एवं ब्लैकलिस्ट घोषित रही बीआईएस कम्पनी, बम्बई (महाराष्ट्र) के संचालक डीजीएम हर्षलाल द्विवेद्वी जो कि हमारे मेडिकल कॉलेज / अस्पताल डिमरापाल, जगदलपुर में विगत 5 माह (दिनांक 01/06/2023 से 25/10/2023 तक) सुरक्षा कार्य का टेण्डर लिया जाकर कार्यरत सुरक्षा कर्मियों के साथ अभद्र, अश्लील व्यवहार एवं सुरक्षा गार्ड नौकरी हेतु राशि वसूली जैसे भयाक्रांत होकर समुचित न्याय दिलाने हेतु निवेदन किया है।
गोयल ने कहा है कि आपके अवलोकन हेतु हर्षलाल द्विवेद्वी डीजीएम बाबत् बालाजी सुरक्षा कंपनी इन्दौर (म.प्र.) के मा० उच्च न्यायालय बिलासपुर पारित तिथि 20/10/2023 एवं गृह मंत्रालय रायपुर परिपत्र 27/09/2023 तथा संबंधित के पूर्व एवं वर्तमान में बीआईएस कम्पनी, बम्बई (महाराष्ट्र) के बतौर डीजीएम को माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर (म.प्र.) द्वारा पारित तिथि 12/09/2019 में शासकीय धनराशि गबन के प्रकरण में अपराधिक क्रमांक 256/2019 में अग्रीम जमानत खारिज किया गया है। उक्त कंपनी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल डिमरापाल में कार्यादेश दिया गया है जिसको रोका जाए।