मोर आवास, मोर अधिकार के लिए घेरा विधायक कार्यालय

0
124
  • भाजपाइयों ने वंचित हितग्राहियों के साथ मिलकर किया आंदोलन

जगदलपुर प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा बस्तर के गरीबों को आवास के अधिकार से वंचित किए जाने और इस षड्यंत्र में यहां के सांसद दीपक बैज एवं विधायक रेखचंद जैन और महापौर सफीरा साहू के भी शामिल होने का आरोप लगाते हुए भाजपा के लोगों ने विधायक कार्यालय का घेराव किया। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय के नेतृत्व में भाजपाई और मौलाना अब्दुल कलाम वार्ड समेत अन्य वार्डों के नागरिकों ने इस आंदोलन में भाग लिया। संजय पाण्डेय ने इस दौरान आरोप लगाया कि गरीबों को आवास से वंचित करने के षड्यंत्र में यहाँ के जनप्रतिनिधि दीपक बैज रेखचंद जैन और सफीरा साहू भी शामिल हैं। आंदोलन में पीड़ित हितग्राही भी बड़ी संख्या में पहुंचे। इसी तारतम्य में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के पार्षद संजय पांडेय के नेतृत्व में वार्ड से पीड़ित हितग्राही भी रैली की शक्ल में पर भाजपा कार्यालय पहुंचे और विधायक रेखचंद जैन के कार्यालय को घेरने के आंदोलन में भाग लिया।

विदित हो कि इससे पूर्व वार्ड में भूपेश सरकार से अपने हक़ को मांगने के लिए जिन 400 लोगों से फार्म भरवाए गए थे उन्होंने भी हिस्सा लिया। मौलाना अब्दुल कलाम वार्ड के भी दर्जनों हितग्राही भी पहुंचे थे।इस अवसर पर अपने वार्ड से काफ़ी संख्या मे पीड़ितों को लेकर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा कि भूपेश बघेल ने गरीबों का आवास छीनकर महापाप किया है और इस महापाप में इस क्षेत्र के सांसद दीपक बैज विधायक रेखचंद जैन और महापौर सफिरा साहू भी उतनी ही दोषी हैं। जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने की है, लेकिन केंद्र की आवास योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिलने पाए इसके लिए ये लोग प्रयासरत हैं। यह कृत्य निंदनीय है।इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने आज विधायक कार्यालय का घेराव किया जिसमें बड़ी संख्या में पीड़ित लोगों के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे।आंदोलन में मुख्य रूप से अंबिका पात्रो, रजनी नाग, प्रिया यादव, शकुंतला कश्यप, भागवती बघेल, उषा मंडल, पद्मा नाग, कला बाई, सुखमती उइके, सुप्रियो मुखर्जी, मुरलीधर झा, रामूराव, किशोर कोर्राम आदि ने भाग लिया।