नाबालिग छात्रा का शव पेड़ में लटकते मिला

0
1974

दल्लीराजहरा:– डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम साल्हे और आमडूला के बीच जंगल के पेड़ पर नाबालिग स्कूल छात्रा का शव लटका मिला प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा 31 जनवरी से घर से स्कूल जाने निकली थी उसके बाद वापस घर नही लौटी परिजनों द्वारा सभी रिश्तेदार एवम परिचित लोगों के द्वारा पतासाजी करवाने पर भी पता लगने पर 6 फरवरी को उनके पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कल दोपहर आसपास बदबू फैलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना डोंडी थाना को दी।थाना प्रभारी कैलाश मराई द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जांच कराकर शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज शव को उनके परिजनों को सौप दिया।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home