ग्राम पंचायत सालेपाल 01में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया

0
109

जगदलपुर.. विकासखंड तोकापाल के ग्राम पंचायत सालेपाल 01में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता कैम्प का आयोजन किया गया जो समर्पित गरीबी उन्मूलन एवम सामाजिक अनुसंधान केन्द्र बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित सीएफएल ब्लॉक तोकापाल के काउन्सलर संगम नाग के द्वारा जिसमे ग्रामीणों को बैंक व बीमा योजना से संबंधित जानकारी दी गई।जिसमे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि बीमा योजना, प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना इत्यादि बीमा योजनाओं के विषय मे,खाता खोलने, केवाईसी करवाने, पैसों का सही इस्तेमाल करते हुए बजट बनाना और बचत करने के विषय में जानकारी दी गई साथ ही ग्रामीणों को फ्रॉड कॉल एवं मैसेज से सावधान रहने तथा अगर किसी के साथ ऐसी कोई दुर्घटना होती हैं। तो इसकी शिकायत दर्ज करवाने के विषय में भी जानकारी दी गई। यह कैम्प जिला समन्वयक जितेंद्र देवांगन काउंसलर संगम नाग , ग्राम के सरपंच सहित ग्रामीण जन की उपस्तिथि में संपन्न किया गया ।