दिनांक 22मई 2024 ग्राम कुसुमकसा के बाजार तालाब का उद्घाटन किया गया। ‘सकल जैन समाज जल क्रांति’ के तहत इस तालाब के पुनर्जीवन की जिम्मेदारी फोर्स मोटर्स के चेयरमैन डॉ. अभय जी फिरोदिया ने ली है। इस सुनहरे अवसर पर शिवराम सिंन्द्रामे जी,संजय बैस जी,दीपक यादव जी,नितिन जैन जी,अनिल सुथार जी,दिनेश जैन जी, मोती लाल कोचरिया जी,संतोष जैन जी, हकीम खान जी,रफीक खान जी,सुरेंद्र मंडावी जी,रसीद खान जी ब्रिज लाल जी,ईश्वर लाल जी श्रीमती कमला सिन्हा श्रीमती टिकेश्वर साहू श्रीमती खेमिन निर्मलकर श्रीमती उषा यादव श्रीमती सकून साहू ज़िला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण साहू मान्यवरों के साथ सभी ग्रामवासी एवं किसान मौजूद रहे।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार बालोद जिले डोंडी ब्लॉक के बाजार तालाब कुसुमकसा का उद्घाटन सफलतापूर्वक संपन्न