नीतू ने बढ़ाया आदिवासी समाज का गौरव और मान: चंदन कश्यप

0
149
  • डीएसपी पद पर चयनित नीतू सिंह ठाकुर को विधायक ने दी बधाई

नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर की बेटी नीतू सिंह ठाकुर के राज्य लोकसेवा आयोग की परीक्षा में सफल होने के बाद डीएसपी पद पर चयनित होने पर विधायक चंदन कश्यप नेनीतू के निवास स्थान घोटिया पहुंचकर उन्हें और उनके परिवार को बधाई दी। नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घोटिया निवासी आदिवासी समाज के चंद्रभान ठाकुर एवं रामबती ठाकुर की सुपुत्री नीतू सिंह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली और उप पुलिस अधीक्षक के पद पर चयनित हुई।

रविवार को क्षेत्रीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने उनके निवास स्थान में जाकर नीतू सिंह ठाकुर और पूरे परिवार को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कश्यप ने कहा कि मध्यम आय वर्गीय आदिवासी परिवार की बेटी नीतू का डीएसपी पद पर चयन होना पूरे आदिवासी समाज एवं बस्तर संभाग के लिए गर्व की बात है। आदिवासी समाज की हर बेटी और हर युवा को नीतू से प्रेरणा लेते हुए उनके नक्शे कदम पर चलना चाहिए। इस दौरान विधायक चंदन कश्यप के साथ जनपद सदस्य, निलय कश्यप, छोटू चौबे, सोनधर दीवान, बालसिंह ठाकुर, धर्मा पाढ़ी, फगनू बघेल एवं अन्य लोग उपस्थित थे।