राजहरा माइंस में तैनात सीआईएसएफ के जवान पर चाकू से प्राण घातक हमला कर मोटर सायकल को जलाने वाले 04 आरोपियों को भेजा गया जेल

0
2263

आरोपी राजहरा माइंस मे कर रहे थे लोहा की चोरी आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी, चाकू, व लाइटर जप्त

दल्लीराजहरा दिनांक 13.04.2023 के प्रातः 7.00 बजे प्रार्थी सीआईएसएफ आरक्षक शंकु सुरेश अपने साथी आरक्षक नोहर लाल के साथ मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 जे- 3288 से अपनी ड्यूटी पर पेट्रोलिंग करने राजहरा माइंस एरिया निकले थे सुबह करीबन 6-7 बजे राजहरा माइंस स्कैंप यार्ड में 7-8 आरोपीगण लोहा चोरी कर रहा था जिसे सीआईएसएफ के कर्मचारियों द्वारा आवाज देने पर आरोपीगण वार्ड क्रमांक 02 पंडरदल्ली तरफ भाग गये पता तलाश पर सभी आरोपीगण शंकर सुरेन्द्र के घर के पास मिले जिसे सुरक्षाकर्मियों द्वारा माइंस में चोरी करने के लिये क्यों घुसे थे पुछने पर सभी आरोपीगण योजना बनाकर तुम लोगों के कारण हम लोग माइंस अंदर जा नहीं पाते हैं ।

कहकर मां-बहन की अश्लील गाली गुप्तार करते जान से मारने की धमकी देकर आरोपी शंकर सुरेन्द्र ने चाकू से सुरक्षाकर्मी शंकु सुरेश के पीठ पर प्राण घातक हमला कर दिया जिससे दोनो सुरक्षाकर्मी अपनी जान बचाने के लिये अपने मोटर सायकल को छोड़कर थाना आये आरोपीगण ने सुरक्षाकर्मी के मोटर सायकल को भी आग के हवाले कर दिया, सुरक्षाकर्मी शंकु सुरेश की रिपोर्ट पर आरोपीगण के विरूध्द अपराध धारा 146, 147, 148, 149, 186, 332, 353,307,294, 506बी 324,335 भादवि 25, 27 आर्म्स का अपराध पंजीबध्द कर आरोपीगण (1) शंकर सुरेन्द्र पिता पवन सुरेन्द्र उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड कमांक 02 पण्डरदल्ली रामनगर चौक राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद (2) गौकरण करायत पिता पवन कुमार करायत उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 01 पण्डरदल्ली राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद (3) सूरज पासवान पिता स्व० रामबसावन पासवान उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 10 पुराना बजार राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद (4) शेखर नागवंशी पिता चिमन नागवंशी उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 02 पण्डरदल्ली राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया आरोपीगण द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी शंकर सुरेन्द्र से घटना में प्रयुक्त एक नग लोहे का चाकू, आरोपी गौकरण उर्फ करण करायत से एक नग लायटर, आरोपी सूरज पासवान से घटना में प्रयुक्त एक नग बिना नम्बर की स्कूटी को जप्त कर आरोपीगण को दिनांक 14.05.2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, और अन्य आरोपीगण की पता तलाश की जा रही है।घटना की कार्यवाही एवं आरोपीगण की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी वीणा यादव, सउनि नंदकिशोर सिन्हा, सूरज साहू, प्रदीप तिवारी, आरक्षक अजय माहला, धर्मेन्द्र सेन, एस कुमार तारम, मनोज साहू रवि यादव, जीवन नाग की अहम भूमिका रही।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home