शहर के प्रमुख मार्गों के किनारे व्यापारियों ने बिखेर रखे अपने सामान, सत्ता से जुड़े ऐसे ठेकेदारों के कारनामे से निगम, लोक निर्माण सहित सब हलकान

0
150

शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने यातायात विभाग लाख प्रयास करे किन्तु रसूखदार व्यापारी की दबंग के चलते यातायात विभाग कर्तव्य विमुख हो जाता है | शहर के विधायक के निवास के सीधे गीदम चौक की ओर जाने वाली सड़क के दोनों ओर व्यापारी अतिक्रमण कर अपना सामान फैलाये रखते है | जिससे आम लोगों को चलने के साथ साथ कभी कभी बड़ी दुर्घटना घटने की सम्भावना बनी रहती है | बस्तर जिले के विभिन्न सरकारी निर्माण एजेंसी के माध्यम से ठेकेदार शहर में विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य को प्रगति दे रहे है | किन्तु अकसर यह देखा जा रहा है कि निर्माण कार्य के दौरान लगने वाले मटेरियल ईट रेती छड़ को निर्माण कार्य करने वाले कर्मचारी सांध्य पहर वहीँ छोड़कर चलते बनते है | जिस कारण रात्रि पहर कई बार अनजाने में लोग इनसे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है | शहर में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान जिन ठेकेदारों ने कार्य प्रारंभ किया है उनके ही कुछ मातहत शहर के कई प्रमुख मार्गों पर गिट्टी रेती छड़ सप्लाई करने की दुकान खोलकर सड़कों के आवागमन को प्रभावित कर रहे है |

मिली जानकारी के अनुसार शहर के कुछ नामचीन ठेकेदार जो बस्तर के कांग्रेस और भाजपा नेताओं के सच्चे कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते है इनके द्वारा कमिशनर ऑफिस के पीछे के अलावा अतिथि होटल के पास के साथ साथ धर्मपुरा रोड पर अपनी दुकानदारी चला कर शहर के व्यवस्था को प्रभावित किए जा रहा है | पिछले दिनों इस मामले पर कुछ समाचार सामने आने पर लोक निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता का कहना है कि इसके लिए निगम के अधिकारी जिम्मेदार है उन्हें समय समय पर ऐसे लोगों पर कार्यवाही कर दण्डित करना चाहिए लेकिन प्रभारियों का यह भी कहना हास्यास्पद लगा कि सबको साथ में लेकर चलना चाहिए आपसी बात से मामला को सुलझा लेना चाहिए | इस मामले पर निगम आयुक्त का कहना है कि पहले उन्हें समझा कर ऐसा करने से मना किया जायेगा लेकिन उनके नहीं मानने पर उसके खिलाफ नगर निगम के द्वारा दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी |