प्रदेश शास. शिक्षक फेडरेशन ने शिक्षक हित में छेड़ी मुहिम

0
171
  • चार सूत्रीय मांगों पर मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व उच्च अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
  • मांगें पूरी न होने पर करेंगे प्रदेश भर में आंदोलन : शंकर साहू

जगदलपुर छत्तीसगढ़ के शिक्षकों की 4 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शंकर साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, छ्ग शासन के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव शिक्षा, सचिव स्कूल शिक्षा व संचालक लोक शिक्षण को ज्ञापन सौंपा।छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन 4 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने हेतु शासन, प्रशासन स्तर पर प्रयासरत है।

मांगें पूरी न होने पर आगामी समय में संगठन के सदस्यों से ऐतिहासिक संघर्ष करने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया गया है। संगठन की मांगों में शिक्षक एलबी संवर्ग की पूर्व विभाग की सेवा अवधि को जोड़कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए क्रमोन्नति वेतनमान व 4 स्तरीय उच्चतर वेतनमान प्रदान करने, शिक्षक एलबी संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करने, शिक्षक एलबी संवर्ग की पूर्व विभाग की सेवा अवधि को जोड़कर प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने, समस्त शिक्षकों व उनके परिजनों को निशुल्क बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने हेतु कैशलेस चिकित्सा हेल्थ कार्ड प्रदान करने की मांग प्रमुख हैं।ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शंकर साहू के साथ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष द्वय संजय कुमार मेहर व नरेंद्र कुमार देवदास, प्रदेश संरक्षक रेखराज साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यलाल साहू, प्रेमचंद सोनवानी, प्रदेश सचिव अशोक कुमार तेता, प्रदेश कोषाध्यक्ष तेजलाल कामड़िया, प्रदेश मीडिया प्रभारी आरके साहू, दुर्ग संभाग प्रभारी- नरेंद्र कुमार साहू, प्रदेश संयुक्त महामंत्री रामेश्वर साहू, प्रदेश संयुक्त सचिव परमेश्वर साहू व शिवशंकर कोर्राम, मक्खन लाल साहू, जीआर यादव, प्रमोद कुमार चेलक, वायपी पटेल शामिल थे। यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी आरके साहू ने दी।