निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गाए अधिकांश विभागों के कर्मचारी

0
76
  • प्रशासनिक कसावट लाने के लिए अपर कलेक्टर ने की ठोस पहल
  • अधिकारी ने की कंपोजिट बिल्डिंग की आकस्मिक पड़ताल

जगदलपुर कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देशानुसार प्रशासनिक कसावट के लिए शुक्रवार को अपर कलेक्टर हरेश मंडावी ने संयुक्त कार्यालय (कम्पोजिट बिल्डिंग) स्थित विभिन्न शासकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया।अपर कलेक्टर श्री मंडावी ने कार्यालय खुलने के तुरंत बाद 10 बजे से 10.30 बजे के मध्य निरीक्षण आरंभ किया। उन्होंने निरीक्षण एसडीएम कार्यालय से प्रारंभ किया। वहां केवल एक कर्मचारी ही उपस्थित पाया गया। अपर कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान निर्वाचन शाखा एवं उप पंजीयक विभाग के कार्यालयों के ताले भी नहीं खुले थे। निरीक्षण की कड़ी में प्रथम तल में स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग, अंत्यावसायी, श्रम विभाग, हथकरघा, खादी ग्रामोद्योग, खनिज विभाग, खाद्य एवं औषधि विभाग का औचक निरीक्षण करने पर अधिकांश कुर्सियां खाली मिलीं। कर्मचारियों की उपस्थिति के संबंध में पूछने पर कोई जवाब नहीं मिल पाया। द्वितीय तल में निरीक्षण करने पर राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अधिकांश कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। नगर निवेश कार्यालय, हाथ करघा, जिला योजना सांख्यिकी, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला निर्वाचन एवं महिला बाल विकास विभाग के कुल 63 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जितने भी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है तथा सर्विस बुक में इन्द्राज करने की योजना है। साथ ही कार्यालय प्रमुख से भी जवाब तलब करने की कार्यवाही की जाएगी।