Big Breaking जलआवर्धन योजना के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने के नाम पर ठेकेदार की मनमानी एवं प्रशासन की उदासीनता उजागर

0
364

दल्लीराजहरा – जलआवर्धन योजना के अंतर्गत दल्लीराजहरा के सभी वार्डों में पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है किन्तु ठेकेदार की मनमानी एवं प्रशासन की उदासीनता व नगर पालिका परिसर दल्लीराजहरा द्वारा इस ओर ध्यान न दिए जाने के कारण दल्लीराजहरा के प्रमुख मार्ग से लेकर गली मोहल्लें का सीसी रोड भी क्षत विक्षत हो चूका है किन्तु न ही प्रशासन की ओर से न ही नगर पालिका की ओर से ठेकेदार के द्वारा की जा रही अनियमितता को रोकने का प्रयास किया जा रहा है संकरी गलियों में बीचोबीच पाइपलाइन बिछाने के लिए सीसी रोड को उखाड़ दिया गया है वहीँ मुख्य मार्ग में बर्षों बाद हुए डामरीकरण को भी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है | नगर पालिका द्वारा नल कनेक्शन हेतु बिछाए गए पाइप लाइन को भी कई जगहों से तोड़ दिया गया है | कई जगहों पर केबल काट दिए गए है | अपने पाइप को बिछाने के बाद समतली करण के नाम पर खोदे गए गड्डों के मलबों और बोल्डरों को भर दिया जा रहा है | जिस वजह से लगभग सभी वार्डों में लोगों का चलना दुर्भर हो गया है कई बुजुर्ग बैलेंस न संभल पाने के कारण गाड़ियों से गिर रहे है किन्तु प्रशासन की आँखों में जूं तक नहीं रेंग रही है |

नेतराम रत्नेश (मुख्यनगरपालिका अधिकारी दल्लीराजहरा) से अनुमति के सम्बन्ध में चर्चा करने पर बताया गया कि नगर पालिका क्षेत्र में शासकीय कार्य PHE विभाग द्वारा पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है मेरे आने से पूर्व यह कार्य प्रारंभ था अनुमति के सम्बन्ध में मुझे जानकारी नहीं है |

आर के धनन्जय (एग्जीक्यूटिव इंजिनियर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग) से संपर्क करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मरम्मत का कार्य के लिए अलग से टेंडर बुलाया जायेगा सीसीरोड के मलबे को पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में नहीं डाला जाना चाहिए लोगों को परेशानी न हो ऐसा करने के लिए ठेकेदार को कहेंगे |

संतोष देवांगन (उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद् दल्लीराजहरा) ने बताया कि पीआईसी में कार्य को अति आवश्यक होने के कारण चालू करने का प्रस्ताव दिया गया है किन्तु कोई अव्यवस्था फ़ैल रही है तो संज्ञान में लिया जायेगा |

अब्दुल इब्राहीम नगर पंचायत उपाध्यक्ष चिखलाकसा द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत चिखलाकसा में PHE द्वारा ऐसा ही बताया गया था किन्तु आज दो साल हो गए आज तक मरम्मत का कार्य नहीं हुआ |

वार्ड क्र 04 पार्षद प्रमिला पारकर द्वारा आये दिन हो रही दुर्घटनाओं इस समस्या से तंग आकर वार्ड के जागरूक लोगों के सहयोग से श्रमदान कर सड़क के मरम्मत का कार्य किया जा रहा है | आज रोड मरम्मत कार्य मे श्रमदान करने वालों में नवलकिशोर सिंह, निलेश श्रीवास्तव, नीरज सिंह ,राहुल सिंह, सुनील पारकर, हरिराम, विजय सिंह थे।वार्ड पार्षद महोदया जी ने भी  वहाँ उपस्थित होकर अपना बहुमूल्य समय दिया।