हमारी आस्था और परंपरा का संगम है मेला मड़ई : रेखचंद जैन

0
40
  • ऐसे आयोजनों के लिए हरगिज नहीं होने दी जाएगी धन की कमी
  • विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मेला आयोजन के लिए भेंट किया एक लाख रु. का चेक

जगदलपुर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से एनएमडीसी ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व मद से मेला आयोजन के लिए फिर एक और ग्राम पंचायत को एक लाख रुपए का चेक जारी किया है। यह चेक संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सरपंच तिरुपति नागेश को सौंपा। इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप एवं निर्देश पर नगरनार स्टील प्लांट प्रभावित ग्राम पंचायतों में मेला मड़ई एवं खेल गतिविधियों के आयोजनों के लिए राशि प्रदान की जाती है हमारी सरकार आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य कर रही है। मेला मड़ई हमारी आस्था, परंपरा और संस्कृति का संगम का है। इस हेतु हमारी सरकार लगातार राशि दे रही है। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस ही एकमात्र ऐसा राजनैतिक दल है, जो आदिवासियों के हितों, उनकी आस्था, संस्कृति, परंपराओं का सम्मान करते हुए काम करती है। इस अवसर पर रेखचंद जैन के साथ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, सरपंच तिरुपति नागेश, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमू उपाध्याय, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, सचिव गजेंद्र देवांगन, कमलोचन बघेल, लालूराम, शंकर बघेल, दामोदर नाग, घसिया दास, जगरनाथ, धरमदास, सोनधर, धनसिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।