- चेरपाल मार्ग पर मिला 45 किग्रा का आईइडी
- सुरक्षा बलों ने आईइडी को किया सुरक्षित नष्ट
जगदलपुर बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में सीआरपीएफ की टीम ने एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबे को नापाक कर दिया है। फोर्स ने समय रहते बड़ी अनहोनी टाल दी, अन्यथा भारी जनहानि हो जाती।
सीआरपीएफ 222वीं वाहिनी की टीम 28 मार्च को पालनार कैंप से एरिया डॉमिनेशन डयूटी पर निकली थी। नक्सल एरिया डोमिनेशन से डयूटी से वापसी के समय सुबह करीब 8.30 बजे चेरपाल से 2 किमी की दूर चेरपाल- पालनार मार्ग पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आइईडी को बरामद कर डिटेक्ट किया गया। बरामद आइईडी से नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन जवानों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। बीडीएस बीजापुर और सीआरपीएफ 222वीं वाहिनी की बम डिस्ट्रायर टीम द्वारा मौके पर आइईडी को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया।
नक्सलियों द्वारा सुरक्षा सुरक्षा बलों के वाहन को निशाना बनाने के लिए 45 किग्रा का आइईडी चेरपाल- पालनार मार्ग पर जमीन के अंदर कमांड स्वीच सिस्टम से लगाया गया था, जिसका स्वीच लगभग 150 मीटर की दूरी पर था। सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं सूझबूझ से आइईडी बरामद कर निष्क्रिय करने में सुरक्षा बलो को कामयाबी मिली।