विश्वदिप्ती हाई स्कूल नारायणपुर में स्कूल संचालन हेतु किया गया निरिक्षण

0
269

डॉ वली आज़ाद – नारायणपुर

जिला नारायणपुर बंगलापारा में स्थित विश्वदिप्ती हाई स्कूल में नोडल अधिकारी ए.के.स्वर्णकार ( शा.क.उ.मा.वि. नारायणपुर), नगर पालिका सुनिता मांझी, पालक शिक्षक समिति अध्यक्ष डिम्पल जैन क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट जिला अस्पताल नारायणपुर प्रीति चांडक, नेहा गिरी ने स्कूल के प्राचार्य फादर जोमन, शिक्षकों एवं पत्रकार गण की उपस्थिति में स्कूल संचालन हेतु निरिक्षण किया जिसमें सभी व्यवस्थायें कोविड प्रोटोकॉल के अन्तर्गत पाया गया प्राचार्य फादर जोमन द्वारा शाला प्रारंभ होने के पूर्व कि गई पूरी तैयारी के बारे में संक्षिप्त रूप से जानकारी दी गई जिसमें छ.ग. शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष रूप से पालन किया जा रहा है वर्तमान में सेवा दे रहे समस्त शिक्षक गण एवं समस्त स्टाफ़ विश्वदिप्ती हाई स्कूल को कोविड की वैक्सीन प्राप्त हो चुकी है जिससे संक्रमण का खतरा कम रहे व एक-एक कक्षा में 20-20 बच्चों के बैठने की व्यवस्था की गई है साथ ही हैल्थ मानिटरिंग काउन्टर बनाया गया है जहाँ स्कूल में प्रवेश करने वाले बच्चों का परिक्षण कर उन्हें कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा व प्रत्येक कक्षा के प्रवेश द्वार पर सैनेटाईजर की व्यवस्था की गई है जिससे इस महामारी के दौर में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूल का संचालन किया जा सके और हमारे देश की नई पीढ़ी के भविष्य पर किसी प्रकार की रुकावट न आ सके।