अब बारिश में शेष दुनिया से अलग थलग नहीं होंगे ग्रामीण

0
130
  • सतसपुर और धर्माबेड़ा के बीच 24 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से बनेगा उच्च स्तरीय पुल
  • जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने रखी सेतु की आधारशिला


जगदलपुर बिनता और ककनार क्षेत्र के लोगों को अब बारिश के दौरान इंद्रावती नदी में आने वाली बाढ़ शेष दुनिया से अलग थलग नहीं कर पाएगी और क्षेत्र के लोग बिना बाधा के कहीं भी आना जाना कर सकेंगे। सतसपुर ग्राम पंचायत के रायगोंदी और धर्माबेड़ा ग्राम पंचायत के बीच एक उच्चस्तरीय सेतु का निर्माण किया जा रहा है। रविवार को प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने इस उच्च स्तरीय पुल की आधारशिला रखी। कार्यक्रम में सांसद दीपक बैज, स्थानीय विधायक राजमन बेंजाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश कश्यप, उपाध्यक्ष योगेश बैज, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के सदस्य बलराम मौर्य, जगदलपुर नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा, जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश सर्वे, जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने कहा कि लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने का कार्य विकास से सरोकार रखने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने किया है। यह सरकार लोगों की समस्याओं को समझने और उनका समाधान करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से लोग पूरे बारह महीने बिना किसी रुकावट के आना जाना कर सकेंगे। मंत्री ने करेकोट नाले पर लगभग 45 लाख रुपए की लागत से एनिकट निर्माण की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा, ताकि किसानों को इस एनिकट का लाभ मिल सके। उन्होंने सतसपुर में मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की। सांसद दीपक बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में इस क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी आई है और वर्षों पुरानी एक बड़ी मांग का सपना साकार होने जा रहा है। पहले इस क्षेत्र में आवागमन एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य था। इस चुनौतीपूर्ण कार्य को पूरा करने का ही परिणाम है कि अब इस क्षेत्र में सड़क, बिजली और पानी की ससमस्याओं का समाधान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बारसूर तक सड़क निर्माण का कार्य भी प्रारंभ होगा तथा मारदूम से इस क्षेत्र तक बनी सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य भी किया जाएगा। विधायक राजमन बेंजम ने कहा कि मुख्यमंत्री इस क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए तेजी से कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में 24 करोड़ रुपए के उच्च स्तरीय के साथ कई अन्य विकास कार्यों की सौगात आज यहां दी गई है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क और बैंक की समस्या को दूर करने का कार्य भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार करेगी।

गांवों को मिली लाखों की सौगात
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सतसपुर में 9.46 लाख रुपए की लागत से अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब गहरीकरण, ग्राम बिनता में 25.56 लाख रुपए की लागत से जिला खनिज संस्थान न्यास योजनान्तर्गत सेवा सहकारी समिति में गोदाम भवन निर्माण कार्य, पुजारीपारा बिनता में 30 लाख रुपए की लागत से चेकडेम निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत छिंदबहार में 2 लाख रुपए की लागत से करकापाल गुड़ी मरम्मत कार्य, ग्राम पंचायत गढ़िया में 5 लाख रुपए की लागत से कोटगुड़िन देवीगुड़ी मरम्मत कार्य, ग्राम पंचायत अलनार से लखईबेड़ा मार्ग पर 4 लाख रुपए की लागत से 1.50 मीटर पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायत पालम में 2.50 लाख रुपए की लागत से रंगमंच निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत पालम में पुजारी घर से बालक घर तक 10.5 लाख रुपए की लागत से 200 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य, ग्राम 8 लाख रुपए की लागत से पंचायत अलमार में प्रधानमंत्री सड़क से करण घर तक 150 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत कुथर में 8 लाख रुपए की लागत से प्रधानमंत्री सड़‌क से देवगुडी तक 150 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई। इसके साथ ही 20 स्कूली विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र, 2 भूमिस्वामियों को किसान किताब, सर्पदंश की विभिन्न घटनाओं में मृत सात लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए, 6 स्वसहायता समूहों को 14लाख रुपए का ऋण प्रदाय किया गया।