संसदीय सचिव, महापौर, एवं जिलाध्यक्ष ने किया शहर में एक करोड़ से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन

0
103

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू नगर निगम की सभापति कविता साहू शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शहर के लोकमान्य तिलक वार्ड में बाउंड्री वॉल,सिरहासार चौपाटी के विकास कार्यों एवं टाउन क्लब एवं लाईब्रेरी के विकास कार्यों का 1 करोड़ 2 लाख 62 हजार रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया |

सिरहासार चौपाटी का विकास कार्य डी एम एफ टी फंड से तहत पाथवे, नाली,लैण्डस्कैपिंग, सिटिंग गैलरी, चारदिवारी एवं इलेक्ट्रिक कार्य लागत 48.80 लाख रुपए,टाउन क्लब एवं लाईब्रेरी का विकास एवं रिनोवेशन कार्य लागत 42.70 लाख डी एम एफ टी फंड, लोकमान्य तिलक वार्ड क्रमांक 37 धरमपुरा नं. 3 मुक्तिधाम में 250 मीटर लागत 11.12 लाख रुपए अधोसंरचना मद से निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया |

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा को साकार करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है इस कड़ी में ऐतिहासिक सिरहासार चौक को चौपाटी के रूप में विकसित किया जा रहा है हमारी सरकार लगातार नगरीय क्षेत्र को सौंदर्यीकरण के लिए कार्य कर रही है दलपत सागर के सौंदर्यीकरण का कार्य हो या सिरहासार चौपाटी के विकास का कार्य पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी |

इस अवसर पर महापौर सफीरा साहू ने कहा की कोरोना काल के बाद भी हमारे कार्यकाल में शहर सौंदर्यीकरण के कार्यों के प्राथमिकता के साथ आरंभ किया गया है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-2.png

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा की भाजपा की पंद्रह साल की सरकार के दौरान अपने कार्यकर्ताओं के विकास के लिए कार्य किया गया पर अब कांग्रेस सरकार में शहर के वास्तविक विकास का कार्य किया जा रहा है |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर श्रीमती सफीरा साहू नगर निगम की सभापति कविता साहू शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा वरिष्ठ पार्षद यशवर्धन राव पार्षद सुनीता सिंह, सुखराम, दयाराम,बी ललिता राव कोमल सेना, इमरान खान,सूर्या पानी, राजेन्द्र बाजपेई, राकेश पाण्डेय, रुद्र नारायण पानिग्राही,जगदीश मंडल आयुक्त प्रेम कुमार पटेल उपस्थित रहे |