दल्ली राजहरा में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी दुर्ग के द्वारा सैनिक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने सभा आयोजित की गई

0
229

दल्ली राजहरा में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी दुर्ग के द्वारा पूर्व सैनिक सेवा संघ बालोद के अध्यक्ष राजकुमार साहू को सैनिक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के संबंध में सभा आयोजित करने हेतु सूचना प्राप्त हुआ संघ के अध्यक्ष द्वारा यह सूचना जिले के सभी पूर्व सैनिकों को ब्लॉक स्तर पर प्रसारित करते हुए दिनांक 23/02/2022 दिन बुधवार को समय दोपहर 12 बजे, स्थान आंध्र समिति में उपस्थित होने के लिए सूचित किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

जिले के पूर्व सैनिक एवम् वीर नारियों की उपस्थिति समय पूर्व हुई तथा कैप्टन (इंडियन नेवी) पूर्णेंदु विद्यांता (रिटायर्ड) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवम् सूबेदार रामाधार (रिटायर्ड) भी समय पर उपस्थित होकर सभा का शुभारम किया सर्व प्रथम स्वागत एवम् परिचय हुआ तत्पश्चात विस्तार से एक एक बिंदुओं जिसमे शिक्षा,स्वास्थ्य,पेंशन,त्रुटि सुधार अंत्योष्टि,आदि से जुड़े विभिन्न दस्तावेजों को प्रस्तुत कर उनका लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया, भूमि आवंटन के संबंध में भी जानकारी दिया गया जब अधिकारी द्वारा व्यक्तिगत समस्या एवम् सुझाव रखने की बात कही तब संघ के द्वारा भी मुख्य बिंदुओं को रखा जिसमे अस्थाई कैंटीन खोलने, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जिला बालोद में खोलने हेतु प्रस्ताव दिया यह जिला सुदूर वनांचल एवम् सर्वाधिक ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण आवागमन की समस्या से अवगत कराते हुए लाभकारी योजनाओं का समय पर लाभ उठाना कठिन है इसलिए स्वास्थ्य सुविधाओं को जिले में ही प्रदान करने की बात रखी गई |

This image has an empty alt attribute; its file name is khiladi.jpg

सभा में पूर्व सैनिक सेवा संघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार, उपाध्यक्ष विमल कुमार दास, संरक्षक हॉर्नरी कैप्टन जगमोहन साहू,हॉर्नरी कैप्टन विमल प्रसाद सिंह, हॉर्नरी कैप्टन आर एन पाठक, डोंडी ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम सिंह, सूबेदार मूर्ति, नायब सूबेदार शंकर लाल साहू,साधक, सी एच राव, भीम सिंह, संतोष सिन्हा ,अनिरुद्ध ,के सी तिवारी, गिरीश, चंद्रा,मोहंती रविचंद्रन पितांबर, भूषण ,धनंजय भिखम ,धीरज देवांगन, वीर नारी एल लक्ष्मी आदि उपस्थित थे |