HDFC BANK PARIVARTAN व वृत्ति संस्था द्वारा डौडी ब्लाक के मिडिल स्कूलो में वाश प्रोग्राम कार्यक्रम व कृमि संक्रमण के बारे में बताया

0
292

HDFC BANK PARIVARTAN व वृत्ति संस्था द्वारा डौडी ब्लाक के मंगलतराई, बेलोदा ,सिंघोला, लिमउडीह, चिहरो के मिडिल स्कूलो में वाश प्रोग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को हाथ धोने का सही तरीका सिखाया गया और बच्चों को कृमि संक्रमण के बारे में बताया गया ।

जिसमे मुख्य रूप से वृत्ति संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ज्ञान दास जी , एग्रीकल्चर विशेषज्ञ राहुल राजपूत जी, एग्रीबिजनेस मैनेजर स्वाधीन स्वाइ जी MIS प्रवीण साहू जी, विलेज कॉर्डिनेटर डॉली कचलामे, देवेंद्र पटेल, दीपिका मसीहा, गोमती नागवंशी, खिलेंद्र कुमार उपस्थित थे।