- धर्मान्तरण की आड़ में राज्य सरकार की राजनीतिक चालबाजी चल रहा,बजरंगी साथी जनजातीय समाज के साथ खड़े है :- शशांक तिवारी
डोंडीलोहारा :- आज विकासखण्ड के पिनकापार के आदिवासी समाजिक भवन में डौंडी लोहारा प्रखण्ड के बजरंग दल संगठन के पिनकापार क्षेत्र के 5 ग्राम केंद्रों की बैठक आयोजित किया गया इस बैठक में कन्याडबरी,मनकी,खामभाठ,सम्बलपुर,पिनकापार के युवा बजरंगी शामिल हुए। बैठक में बजरंग दल का विस्तार,साप्ताहिक मिलन के तहत मन्दिर चलो अभियान,हनुमान चालीसा पाठ, व आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा तय किया गया ।आज के इस बैठक में विहिप जिला अध्यक्ष बालोद बलराम गुप्ता,बजरंग दल जिला संयोजक शशांक तिवारी,बोधन भट्ट,जीवराखन कौमार्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे बैठक में नारायणपुर में धर्मान्तरित ईसाई समुदाय के द्वारा भोले भाले आदिवासियों के ऊपर किये गए जानलेवा हमले की निंदा की गई व इसे कायराना हरकत बताया गया बजरंग दल जिला संयोजक ने कहा कि ईसाई मिशनरीज के लोग बस्तर क्षेत्र सहित अन्य जिलों में अवैध धर्मान्तरण को बढ़ावा दे रहे है। व प्रदेश के माहौल को बिगाड़ रहे है। शांत प्रदेश में इस तरह की गलत कार्यो को बढ़ावा दे रहे है। जो सही नही है। बजरंग दल इसके लिए आने वाले समय मे जिला में भी जनजागरण करेगा वही प्रशासन को ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें यह मांग करेगा।
आज के इस बैठक में यश पटेल,अजय साहू,प्रखण्ड संयोजक त्रिलोकी ठाकुर,जागेश्वर कोमा निखिल भुआर्या, भावेश मारकण्डे, यसराज, विद्या चरण प्रशांत, लाकेश्वर, वंश, विजय, पिकेन्द्र, ब्रजेश, रोशन, लीला साहू, पिकेंद्र,आकाश, फनेश्वर साहू, ब्रजेश, विजय सूरज भूआर्य सहित पांच ग्राम केंद्रों के बजरंग दल के सदस्य उपस्थित थे ।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें