गोवा नेशनल में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

0
215

जनरल सेक्रेटरी दीपक प्रसाद ज्वाइंट सेक्रेट्री शेख वसीम ने बताया कि 29,30,31 9वी नेशनल ट्रेडिशनल रेसलिंग एंड पंक्रेशन कराटे चैंपियनशिप मे कुल 21 राज्यो की टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें दंतेवाड़ा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके तीन गोल्ड 3 सिल्वर और 5 ब्रांच मेडल प्राप्त कर दंतेवाड़ा का नाम रोशन किया संदीप साह 70 किलोग्राम वैट कटेगरी गोल्ड मैडल, आँचल कोट 45 किलोग्राम में गोल्ड और हेमंत विश्वकर्मा 54 में गोल्ड मैडल,बामनी 44 किलोग्राम में सिल्वर, रुद्र नेताम 38 किलोग्राम में सिल्वर,रोली मिडियामि 40 किलोग्राम में सिल्वर, उत्तम ठाकुर ने 47 किलोग्राम में ब्रोंज, विशाखा नाग ने 40 किलोग्राम में ब्रोंज, सत्यवती मरकाम 50 किलोग्राम में ब्रोंज, सुमन पोयम 45 किलोग्राम में ब्रोंज, ज्योति मुडामी ने 33 किलोग्राम में ब्रोंज और कोंडागांव से विवेक शोरी 85 किलोग्राम में गोल्ड ।

This image has an empty alt attribute; its file name is cineplex.jpg

इन सभी ने खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की विधायक देवती महेंद्र कर्मा जी, अध्यक्ष तूलिका कर्मा जी , राधा साहू जी , D.S.P. परवेज कुरेशी जी, के .के. पानी जी, अर्जुन झा सर, T.I. आकाश मसीह सर, प्रह्लाद साहू सर, विकास देशमुख जी श्याम सिंह शोरी जी, M.D. नबी सर, प्रतिक देवांगन, राजीव शख्लानी, तरुण तिवारी जी, M.D. असलम, किशन प्रजापति इन सब ने आशीर्वाद देते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।