दल्लीराजहरा – बदला लेने की चाह में पैरोल में बाहर आये युवक आशीष दत्ता पर कुछ युवकों द्वारा प्राणघातक हमला किया गया जिससे युवक आशीष दत्ता वहीँ पर बेहोश हो गया और जब हमलावर वहां से चले गए तब आसपास के लोगों द्वारा उसे शहीद अस्पताल ले जाया गया | प्राप्त जानकारी के अनुसार आशीष दत्ता वार्ड क्र 02 राम नगर चौक पंडरदल्ली का निवासी है और वह 19 मई 2021 को बालोद जेल से पैरोल पर छुटा है | दिनांक 21 मई 2021 की रात 9.30 बजे अपने दोस्त सन्नी और युसूफ के साथ कुछ लेनदेन की बात करने वार्ड क्र 03 में रहने वाले मुबारक के यहाँ गए और गली में ही सन्नी और युसूफ के साथ रोटी सब्जी खा रहे थे कि तभी दीपक साहू और उसके दोस्त पुरानी रंजिश को लेकर हाथ में डंडा और रॉड लेकर सन्नी और युसूफ को ढूंढ रहे थे और जब सन्नी और युसूफ ने उन्हें देखा तो वे दोनों आशीष को वहीँ छोड़ वहां से रफूचक्कर हो गए तभी दीपक साहू और उसके दोस्त आपस में बात करने लगे वे दोनों तो भाग गए आशीष को निपटाते है ऐसा आपस में बात कर दीपक साहू और उसके दोस्त साथ में लेकर आए डंडे और रॉड से आशीष दत्ता पर ताबड़तोड़ वार करने लगे जिससे आशीष वहीँ पर बेहोश हो गया और उसके बाद दीपक साहू और उसके दोस्त वहां से भाग गए |
बताया जा रहा है कि दीपक साहू और उसके दोस्त शराब पिए हुए थे | उसके बाद वहां आसपास के लोगों द्वारा उसे शहीद अस्पताल ले जाया गया | होश आने पर यह बात उसने अपनी बहन आशा दत्ता और दामाद आतिफ रहमान को घटना की जानकारी दी | इलाज के बाद आशीष दत्ता राजहरा थाने जाकर आरोपी दीपक साहू एवं उसके दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस द्वारा आशीष दत्ता की रिपोर्ट पर आरोपियों दीपक साहू एवं उसके दोस्तों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत अपराध दर्ज की गई |
पकड़े गए आरोपियों के नाम इस प्रकार है –
दीपक साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 21 वर्ष वार्ड क्र 07 कॉलेज रोड, दल्ली राजहरा
रोशन सेन पिता योगराज सेन उम्र 19 वर्ष वार्ड क्र 19 गाडर पूल, दल्ली राजहरा
दीपक साहू पिता चैतराम साहू उम्र 26 वर्ष वार्ड क्र 19 गाडर पूल, दल्ली राजहरा