डौंडी विकसित भारत संकल्प यात्रा विकास खण्ड डौंडी के ग्राम पंचायत मरकाटोला से प्रातः 10 बजे विकसित भारत संकल्प रथ का पूजा अर्चना सरपंच मति शेष कौड़ओ जनपद सदस्य श्रीमतिनिर्मला कौड़ो, ग्रामीण जन, ग्राम पंचायत के उपसरपंच, पंच, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी डी मंडले, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी पाड़ें, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपेश राते एवं जनपद पंचायत डौंडी के समस्त अधिकारी कर्मचारी, एवं सभीविभाग के अधिकारीगण के द्वारा किया गया जिसके पश्चात्, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी डी मंडले द्वारा स्वच्छता सपथ दिलाया गया तथा ओ डी एफ प्लस मॉडल ग्राम हेतु सरपंच ग्राम पंचायत को अभिनंदन पत्र एवं 100% डिजिटल हेतु प्रमाण पत्र जनपद सदस्य के द्वारा प्रदान किया गया|
मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत प्रधान मंत्री आवास, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, केसी सी किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमत्री बीमा योजना , महिला बाल विकास विभाग के हितग्राही, कृषि विभाग आदि विभाग के लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा स्वयम उद्बोधन कर अपनी कहानी आम नागरिकों के समक्ष प्रस्तुत किया, उसी कड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा दोपहर 2 बजे से ग्राम पंचायत गुदुम में पहुंचा रथ का स्वागत सरपंच श्री मति यामिनी कोसमा, पंचगण एवं ग्रामीण जनों के द्वारा किया गया तथा ओ डी एफ प्लस मॉडल ग्राम पंचायत हेतु अभिनंदन पत्र, एवं 100%डिजिटल हेतु सरपंच यामिनी कोशमा को प्रदान किया गया तथा ग्रामीण के लाभांवित हितग्राहियों द्वारा मोर कहानी मोर जुबानी के तहत विभिन्न योजनाओं के द्वारा प्रदान किया गया जिसमे ग्राम पंचायत मरका टोला, ग्राम पंचायत गुदुम के ग्रामीण जन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे|