कोतवाली पुलिस द्वारा गुम बालिका को आर.पी.एफ. पुलिस की मदद से तत्काल पता तलाश कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया

0
202

पुलिस थाना कोतवाली मे प्रार्थीया श्रीमती मंगलदई यादव पति डमरू यादव उम्र 40 निवासी लालबाग नेहरू मंच के सामने जगदलपुर ने आज दिनांक 25.03.2021 को थाना उपस्थित आकर मौखिक सूचना दी कि इनकी पुत्री कु0 दिव्या यादव जो घर से किसी बात पर नाराज होकर बिना बताये विशाखापटनम् एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर कहीं चली जा रही थी कि सूचना पर तत्काल आरपीएफ उपनिरीक्षक

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

जयपुर उडीसा से संपर्क कर जयपुर स्टेशन पर ट्रेन रूकने से चेक करने पर कुमारी दिव्या यादव मिली जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम कु0 दिव्या यादव बताने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर बालिका को लाने के लिये थाना प्रभारी एमन साहू ने उनके परिजनों के साथ थाना स्टाफ आरक्षक रवि सरदार को जयपुर (उडीसा) स्टेशन भेजकर कुमारी दिव्या यादव को जगदलपुर लाने भेजा गया, जगदलपुर आने पर पुछताछ कर बालिका को विधिवत् वारिसानों को सुपुर्दनामें पर सौंपा गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3.jpg