ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले सावधान हो जाएं, जाग उठी है पुलिस

0
30
  •  यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन
  •  शहर में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
    -अर्जुन झा-
    जगदलपुर अगर आप बिना हेलमेट लगाए बाईक चलाते हैं, नशे की हालत में गाड़ियां चलाते हैं। बिना सीट बेल्ट बांधे कार ड्राइव करते हैं, आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, तो सावधान हो जाइए। वरना बहुत पछताना पड़ेगा।बस्तर में अब यह ढर्रा नहीं चलने वाला है, क्योंकि बस्तर पुलिस जाग उठी है। पुलिस फुल एक्शन मोड में दिख रही है। यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
    जगदलपुर समेत बस्तर जिले के अन्य शहरों व कस्बों में अब तक सब चलता है की तर्ज पर काम चलता रहा है। दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी चलना, नाबालिगों का फर्राटे से बाईक और कार दौड़ाना, हेलमेट को घर की खूंटी पर टांगकर सड़कों पर बाईक चलाना, प्रेशर हॉर्न से ध्वनि प्रदूषण फैलाना, ड्राइविंग लाइसेंस को आलमारी में सहेजकर रख बाईक कार लेकर निकल पड़ना, वाहनों का बीमा न कराना बस्तर में आम बात रही है। अब कोई बहानेबाजी नहीं चलने वाली है, क्योंकि हम फिर कह रहे हैं – जाग उठी है बस्तर पुलिस।शहर में वाहन चालकों द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाने व यातायात नियमों का पालन न करने वाले बाईकर्स और कार ड्राइव करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। ये अलग बात है कि यह मुहिम भी चार दिन की चांदनी साबित हो सकती है।ऐसा ही अभियान कोतवाली पुलिस ने शुरू किया गया है। अभियान के तहत पहले दिन कुल 26 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई, 6 प्रकरणों में 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इस्तगाशा पेश किया गया और 11 हजार 500 रू. का जुर्माना वसूला गया। नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों तथा कानून से खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी तारतम्य में शहर में शराब सेवन कर वाहन चलाने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।शहर के अलग अलग क्षेत्रो से चार पहिया व दोपहिया वाहन चालकों द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाने, यातायात नियमों का पालन न कर वाहन चलाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने निर्देशित किया है।पहले दिन 32 लोगों पर गिरी गाज
    पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग व नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में कार्रवाई हेतु टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों ने शहर के अनेक चौराहों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर चार पहिया व दोपहिया वाहन चालकों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने, बिना इंश्योरेंस के वाहन चलाने वाले कुल 32 लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इस्तगाशा व चालानी कार्रवाई की गई है। जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए। 185 एमवी एक्ट तथा 26 प्रकरण एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई की गई।11,500 रू. का शमन शुल्क वसूला गया। साथ ही तेज आवाज निकालने वाले 20 से अधिक दुपहिया वाहनों के साइलेंसर को मौके पर निकलवाने की कार्रवाई की गई। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में बताया गया और नियमों का पालन करने की समझाईश दी गई।