चिखली की छात्रा 67वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता फुटबॉल मैच में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी

0
460

दल्लीराजहरा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिखली कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी प्राची पोर्ते पिता नरेश पोर्ते का चयन फुटबॉल 14 वर्ष जो कि रांची झारखंड में 16 जनवरी से 21 जनवरी 2024 के लिए हुआ है। बालोद जिले से एकमात्र बालिका प्राची इस 67वीं राष्ट्रीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रशिक्षक चंद्रशेखर पवार ने बताया प्राची को फुटबॉल सीखते हैं डेढ़ वर्ष हो गए हैं और अपनी मेहनत के बल पर वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता खैरागढ़ में बालोद जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया था, वहां पर राष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल 14 वर्ष के लिए प्राची का चयन हुआ। प्राची आदिवासी परिवार से है इनके पिता मधुबन जनरल स्टोर दल्ली राजहरा में कार्य करते हैं परंतु अपनी बिटिया को खेल के लिए हर सुविधा देने को तैयार रहते हैं प्रशिक्षक ने बताया कि प्राची 2 घंटे सुबह और 2 घंटे शाम को गांव के अन्य बच्चों के साथ अभ्यास करती है शुरुआत में प्राची के पास जूते नहीं थे तब खाली पैर अभ्यास करती थी जिसे देखकर जगप्रीत संधू व अभिनव झा ने बच्ची को जुता व मोजा प्रदान किए थे । प्राची के 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता फुटबॉल 14 वर्ष के लिए चयन होने पर एसडीएम सुश्री प्राची ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल के.पी साव,जनपद सीईओ डीडी मांडले, प्राचार्य विनीता सैनी, बोईओ जयसिंग भारद्वाज, जिला खेल अधिकारी किशोर मेहरा, सपन जेना देवराज मलिक, ग्राम पंचायत चिखली के सरपंच अहिल्याबाई रावटे , चंपालाल सागर, संकुल के समस्त शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है