Breaking तीन पेटी अवैध देशी शराब बेचते अधेड़ आरोपी गिरफ्तार , डौंडी पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

0
848

डौंडी :- कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या से चिंतित राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश तहत बालोद जिला कलेक्टर ने जिले के नगरीय निकायों में आज से पुनः लाकडाउन लगाया गया है। जहां निकाय क्षेत्र अंतर्गत सभी शासकीय मदिरा दुकानें पूर्णतः बंद रखी गई है। लेकिन इस लाकडाउन के पहले ही दिन अवैध शराब बिक्री मामले में डौंडी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम पचेड़ा निवासी आरोपी परमेश्वर गोयल पिता लखनलाल सतनामी 48 वर्ष को ग्राम के अपने नए मकान में अवैध शराब बेचने की सूचना पर टीआई अनिल ठाकुर के मार्गदर्शन पर एएसआई मण्डलेश, प्रधान आरक्षक सुमन सिंह, पुकेश साहू , दमन वर्मा ,तुमेश सिन्हा , देवेंद्र कुलदीप की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपी के घर से 130 पौव्वा व दो बॉटल देशी शराब कीमती 10960 जब्त किया गया आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। तथा उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्रवाई कर रिमांड में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस की सक्रिय कार्यवाही से अवैध शराब विक्रताओं के मध्य खलबली मच गई है।