जन समस्या समाधान शिविर प्रशासन तुहर द्वारा कार्यक्रम मे शामिल हुए विधायक चंदन कश्यप  

0
106

भानपुरी ..।जन समस्या समाधान शिविर में बयानार मे छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोड के अध्यक्ष एवं विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा जिला प्रशासन आज इस समाधान शिविर में आमजनता के समस्याओं का निराकरण करने आये हैं, जहां आप लोगों की समस्याओं का निराकरण होगा। उन्होंने कहा सभी अधिकारी छत्तीसगढ़ सरकार के मंशा के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। खाद्य विभाग द्वारा लगातार लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। चंदन कश्यप ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के द्वारा दिव्यांगों उनके आवश्यकता के अनुरूप सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है, साथ ही विभिन्न प्रकार के पेंशन स्वीकृत कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब हमारा जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य कर रहा है। जिला अस्पताल में अब सभी प्रकार के बीमारियांे का इलाज किया जा रहा है। यहां अब विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जा चुकी है, जिससे लोगों को बेहतर ईलाज मिल रहा है। क्षेत्र में पेयजल एवं बिजली की भी अच्छी व्यवस्था की गई है। इस मौके पर सरपंच दुरुपती नेताम. जिलासदस्य केमसिंह नेताम. मर्दापाल ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयम. जनपद सदस्य सुगन्ति नेताम. सरपंच जिलबती कोर्राम. सरपंच जैयनू राम सोरी. विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठीया. शिव बघेल. निलचंद पटेल शम्भुनाथ सोढ़ी. विजय चक्रचारी. रामलाल सलाम. राजमन कोर्राम. एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी ग्रामीण कार्यकर्ता उपस्थित थे