जगदलपुर – मुख्य मार्ग की मरम्मत एवं जल निकासी की समस्या के मद्देनजर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर निराकरण करने की मांग की गई है अन्यथा वार्डवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है |
धरना प्रदर्शन का कारण
धरमपुरा साईं मंदिर के सामने मुख्य सड़क से वार्ड को जोड़ने वाला मार्ग लगभग 200 मीटर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तक ख़राब हो चूका है | शहर का गीदम सड़क निर्माण के चलते वार्ड इस मार्ग पर बाय पास के रूप में वाहन चलने से और अधिक ख़राब हो चूका है | पैदल व दुपहिया वाहन में सदैव दुर्घटना का भय बना रहता है | यह वह एकमात्र मार्ग है जो छत्रपति शिवाजी वार्ड के साथ दलपत सागर वार्ड का ब्रिज राजनगर, राजेंद्र नगर वार्ड एवं महाराणा प्रताप वार्ड को जोड़ता है | जिसके कारण आवागमन का अत्यधिक दबाव बना रहता है | इस सकरे मार्ग में जल निकासी की उचित प्रबंध भी नहीं किया गया है जिसके कारण बारिश में ड्रेनेज का गन्दा पानी सड़क पर आ जाता है जिस पर वार्ड वासियों को जाना पड़ता है और दूषित पानी से संक्रमण व बीमारी फैलने का डर बना रहता है |
समस्या का निराकरण न होने से वार्डवासियों में आक्रोश है जिसे लेकर 04 जून दिन शुक्रवार 11 बजे निगम कार्यालय के प्रांगण में सामूहिक धरना देने का निर्णय लिया है |