भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष द्वारा जिले में जनहित समस्याओं को देखते हुए कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया

0
999

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे जिले के विभिन्न जनहित समस्याओं के समाधान एवं वर्तमान परिस्थिति कोरोना संक्रमण काल उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया गया |


(1) अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में भोजन, पानी, बिजली, स्वारण्य, शौचालय एवं सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की जावे।
(2) जिला कोविड-19 हॉस्पिटल में स्टाफ के लिए पर्याप्त पी.पी.ई. किट व मरीजों के लिए आवश्यक सुविधाएँ तत्काल मुहैया कराया जाये।
(3) किसानों को ग्रीष्मकालीन फसल (धान/सब्जी) की ओलावृष्टि व आंधी तूफान के कारण हुई नुकसान का अतिशीघ्र मुआवजा दिया जाये।
(4) रबी फसल के धान/सब्जी को वाजिम दाम पर खरीदी की जाये।
(5) शहर/ग्रामीण में लो वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती को तत्काल बंद। किया जावे।
(6) शहरवासियों के लिए जल आवर्धन (फिल्टर प्लांट) योजना अतिशीघ्र प्रारंभ कर शहर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाये।

ज्ञापन देते समय भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा कार्यकर्ता


(7) जिले के अंदर संचालित रेत खदानों में निर्धारित दर से अधिक रायल्टी पर तत्काल प्रतिबंध लगाई जावे।
(8) संक्रमण काल में जिले के किसानों को न्याय योजनांतर्गत मिलने वाली शेष 3 किस्तों की राशि किसानों को एकमुश्त प्रदान की जाये।

अत: उक्त आवश्यक मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करें इन पर तथा कलेक्टर द्वारा उक्त समस्याओं के आधार पर आश्वासन दिया गया कि त्वरित कार्यवाही की जाएगी | ज्ञापन देते समय भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार, तोमन साहू, सुरेश निर्मलकर, प्रेम साहू एवं लोकेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे |