जैनत्व ग्रुप बालोद ने किया भव्य रंगोली का आयोजन, दिवाली के रंग जैनत्व ग्रुप के संग

0
206


इस रंगोली प्रतियोगिता में पूरे बालोद शहर से लगभग 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया
जैनत्व ग्रुप जैन समाज की महिलाओं का एक सामाजिक ग्रुप है जो लगातार नए आयामों को छू रहा है समाज के अंदर विभिन्न गतिविधियों में अपनी महती भूमिका निभाने वाले इन महिलाओं ने बालोद की प्रतिभाओं को भी निखारने के लिए रंगोली जैसी प्रतियोगिता का आयोजन इस बार किया है जिसमें बालोद शहर की प्रतिभाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह कार्यक्रम महावीर भवन बालोद में आयोजित किया गया

जिसमें निर्णायक की भूमिका सु.श्री महालक्ष्मी राव मैडम और सु.श्री तन्नू बहारे मैडम रहे निर्णायको ने बताया कि सभी ने बहुत ही आकर्षक एवं बड़ी मेहनत से रंगोलियां बनाई थी बड़ी कठिनाई होती है जब किसी एक या दो को चुनना रहता है फिर भी निर्णय तो देना ही रहता है और इस रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक जनों के निर्णय के बाद प्रथम पुरस्कार जूनियर ग्रुप में निशी टावरी एवं दूतीय दीक्षा जैन एवं सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार श्वेता टावरी एवं द्वितीय पुरस्कार करण यादव को दिया गया
जैनत्व ग्रुप के सदस्य बरखा सांखला ने बताया कि हम लोगों ने आयोजन जैन समाज की प्रतिभाओं को उभारने के साथ साथ बालोद की प्रतिभाओं को निखारने के लिए कार्यक्रम को किया है हम आगे भी विभिन्न कला, रचनात्मक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के अंदर एवं बालोद शहर की प्रतिभाओं को उभारने के लिए अन्य आयोजन भी समय-समय पर कराएंगेे

ग्रुप की सदस्य मेघा पारख ने बताया कि हमने ग्रुप के निर्माण से लगातार समाज के अंदर नए-नए आयामों के माध्यम से काम करने की कोशिश की है बीच-बीच में हम बालोद शहर के असहाय व्यक्तियों की खोज कर उनकी मदद करने के लिए अपनी तरफ से कोशिश करते हैं आगे भी हम समाज हित में और बालोद के हित के कार्यों को करते रहेंगे तो

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पूजा भाटिया हेडमिस्ट्रेस सेंट कबीर स्कूल बालोद रही

इस रंगोली प्रतियोगिता में जैनत्व ग्रुप के बरखा सांखला,मेघ पारख,शीतल गोलछा,पायल रत्नबोहरा,प्रियंका चोपड़ा,रितु बाफना,सरिता ढेलड़िया, गिफ्टी भंसाली,ममता नाहटा,पायल वर्षा रतनबोहरा,पायल नहाटा,जागृति गोलछा,सहित अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा