प्राकृतिक आपदा में मृत व्यक्तियों के परिजनों को तत्काल मिल रहा है सहायता राशि इस मामले में हमारी सरकार संवेदनशील – रेखचंद जैन
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज विधायक कार्यालय में प्रेमचंद प्रसाद पिता भुवनेश्वर निवासी अघनपुर जिनकी पत्नी की मृत्यु जलने की वजह से हो गई थी उन्हें 4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की इसी तरह अनन्त राम नाग पिता जयदेव नाग निवासी सूर्यगुडा कुरंदी जिनके पुत्र की मृत्यु पानी में डूबने से हो गई थी उन्हें 4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की |
उक्त राशि प्राकृतिक आपदा मद R B C 6-4 ( जनहानि ) मद से प्रदान की गई |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की पहले जहां प्राकृतिक आपदा में मृत व्यक्तियों के परिजनों को सहायता राशि प्रदान करने में प्रक्रिया में ही वर्षों लग जाते थे वहीं अब हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की संवेदनशीलता से तीन से चार महीने में ही सारी प्रक्रिया पूरी कर हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान कर दिया जा रहा है विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने इस संवेदनशीलता के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी का आभार व्यक्त किया |
इस अवसर पर दोनों हितग्राहियों के परिवार ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हमारे परिजनों की प्राकृतिक आपदा में मृत होने पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जिस तत्परता से कार्रवाई करवा कर हमें सहायता राशि प्रदान की है हम उनका आभार व्यक्त करते हैं |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय, हरिशंकर सिंह, वरिष्ठ नेता राजू शर्मा, विजय सिंह, एवं कुलदीप भदौरिया उपस्थित रहे |