- महिलाओं के उत्थान में योगदान के लिए सम्मान
दल्लीराजहरा वर्ष 2025का प्रतिष्ठित डी मैक वूमन अवार्ड समाजसेविका, भाजपा नेत्री एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पुरोबी वर्मा को प्रदान किया गया है।
विश्व महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को खनिज नगरी के ओपन एयर थिएटर में प्रसिद्ध संस्था डी मैक आर्ट द्वारा आयोजित भव्य समारोह में पुरोबी वर्मा को उक्त प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया। भाजपा नेत्री एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुरोबी वर्मा को यह पुरस्कार समाजसेवा के क्षेत्र में उनकी लगातार सक्रियता, महिलाओं के उत्थान और विकास के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों के दृष्टिगत प्रदान किया गया है यह पुरस्कार डी मैक आर्ट क्लब द्वारा राजहरा ओपन एयर थिएटर में उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिया गया। पुरस्कार मिलने पर श्रीमती वर्मा ने कहा कि मैं सर्वप्रथम इस संस्था को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे इस सम्मान के काबिल समझा, चूंकि मैं दो बार नगर पालिका अध्यक्ष रही हूं अतः मुझे मजदूर और अन्य वर्गों की महिलाओं के साथ काम करने का अवसर मिला। शासन द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही घरेलू उद्योग और रोजगारमुखी योजनाओं का प्रचार कर महिलाओं को अपने समय और सामर्थ्य का भरपूर उपयोग करते हुए पचासों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया। ऐसा करके मुझे आत्मिक शांति मिली। अब मैं बीजेपी की कार्यकर्ता बनकर महिलाओं की उन्नति में अपना योगदान देना चाहती हूं। डी मैक ने मुझे यह पुरस्कार देकर महिलाओं के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया है मै उनके प्रति आभार व्यक्त करती हूं।